Free Coaching Class : जिला साहू संघ धमतरी के तत्वावधान में शासकीय हाईस्कूल देवपुर में आयोजित निःशुल्क कोचिंग क्लास में मोटिवेशन कार्यक्रम सम्पन्न

Free Coaching Class : धमतरी जिला साहू संघ धमतरी के निर्देशानुसार एवं परिक्षेत्र साहू संघ झिरिया के मार्गदर्शन में शासकीय हाईस्कूल देवपुर में आयोजित निःशुल्क कोचिंग क्लास एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन के 21वें दिवस पर मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस (Free Coaching Class) कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से प्रेरणादायक चर्चा की। प्रथम वक्ता श्री यशपाल राणा ने स्वामी विवेकानंद की शिकागो यात्रा और कल्पना चावला के जीवन के उदाहरण देते हुए बताया कि खेल के माध्यम से पढ़ाई कैसे की जा सकती है। द्वितीय वक्ता श्री लेखराम डहरे ने विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

तृतीय वक्ता रूपेन्द्र साहू, पूर्व नेवी ऑफीसर एवं छत्तीसगढ़ डिफेंस एकेडमी रायपुर के संस्थापक ने जल सेना, थल सेना, वायु सेना, एयरफोर्स और आर्मी के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को अपने रुचि के क्षेत्र में अभी से तैयारी करने की सलाह दी। चौथे वक्ता श्री दीपक झा, डायरेक्टर छत्तीसगढ़ डिफेंस एकेडमी रायपुर ने प्रतियोगी परीक्षाओं और अपनी संस्था के बारे में जानकारी साझा की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवपुर के सरपंच चेतन यदु, परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहू राम साहू, उपाध्यक्ष रोशन लाल साहू, श्रीमती सुलोचना गिरधारी साहू, कोषाध्यक्ष कांशी राम साहू, सचिव परससमनी साहू, सहसचिव मिनेश कुमार साहू, खोवाराम साहू पटवारी, डॉ. रामेश्वर साहू, प्राचार्य के पी साहू, रूपचंद साहू, टिकाराम साहू एवं शिक्षक रामकुमार प्रजापति, खुशबू साहू, एम एल साहू, डी के साहू तथा लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित थे। ( Free Coaching Class )

Related Articles

Back to top button