रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

Assets worth crores revealed in the raid : मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त पुलिस द्वारा राजगढ़ अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर के आवास पर की गई छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त के एसपी मनु व्यास ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद से सेवानिवृत्त अशफाक अली के आवास पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी भोपाल और लटेरी में की गई। हमें उनकी करीब 10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति की जानकारी मिली है। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़े :- No Confidence Motion Debate Live : कांग्रेस ने पूछा- PM मणिपुर पर मौन क्यों? BJP बोली- राहुल कभी सावरकर नहीं हो सकते

रिटायर्ड स्टोर कीपर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मामले में भोपाल और विदिशा जिले के लटेरी स्थित घर और अलग-अलग सम्पत्तियों पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह खुलासा हुआ है कि परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से ज्यादा अचल संपत्तियां दर्ज हैं। करीब 50 से ज्यादा अचल संपत्तियों को लेकर भोपाल-विदिशा और लटेरी में जांच की जा रही है। (Assets worth crores revealed in the raid)

जांच में अब तक आरोपी और उसके परिजनों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त किए गए हैं। इनकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई गई है। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही। (Assets worth crores revealed in the raid)

लोकायुक्त एसपी के अनुसरा, जब अशफाक अली स्टोर कीपर के पद से रिटायर हुआ थे तब उनकी सैलरी करीब 45 हजार रुपये ही थी, लेकिन छापे के दौरान जो सम्पत्तियां, कैश और गहने मिले हैं वह आय के मुकाबले कई सौ गुना ज्यादा हैं। लटेरी में आरोपी का 14000 स्क्वायर फीट का एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी मिला है।

Related Articles

Back to top button