नक्सल घटनाओं में आई उल्लेखनीय कमी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेगा 4G नेटवर्क: CM

Naxal Incidents: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कलेक्टर और SP कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई, नक्सली इलाकों में सुरक्षा, विकास और आत्म समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास, सड़क दुर्घटना रोकने के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रदेश के सभी संभागायुक्त, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, IG, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:- Anti-hijab protest : ईरानी महिलाओं के समर्थन में नोएडा की डॉक्टर ने काटे अपने बाल, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए इन क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे कैंपों के साथ ही ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। बस्तर में नक्सल समस्या समाप्त करने के लिए रोजगार मूलक कार्यों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है, इससे वहां विकास की गति बढ़ी है। सड़क निर्माण से कनेक्टिविटी बढ़ने से अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्य संभव हुए हैं। (Naxal Incidents)

मुख्यमंत्री ने अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर की स्थापना तेजी से करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 525 मोबाइल टॉवर को 4G में परिवर्तित किया जा रहा है। अधिकांश इलाकों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जाए। नक्सल क्षेत्रों में व्हीआईपी भ्रमण के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि कलेक्टर और SP बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। यह समन्वय भी निचले स्तर पर भी दिखना चाहिए। दुर्घटना के समय त्वरित कार्रवाई के लिए एसओपी तैयार की जाए। (Naxal Incidents)

कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कानून व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक, रायपुर प्रशांत अग्रवाल, चिटफंड कंपनियों और नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई और सामुदायिक पुलिसिंग के कार्य के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव संतोष सिंह और नक्सल अभियान के दौरान प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक, सुकमा सुनील शर्मा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें क्षेत्र में श्रेष्ठ जिला के रूप में चिन्हित किया गया। (Naxal Incidents)

इसी तरह अपराध नियंत्रण, अपराधिक प्रकरणों के निराकरण, महिला, बच्चों और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों का संरक्षण, थानों से प्रदान की जाने वाली सेवाओं, दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग, नवाचार बिंदुओं पर प्रदेश के थानों की रैंकिंग की गई, जिसमें थाना कोतवाली, रायगढ़ को उत्कृष्ट शहरी थाना और थाना पाटन, जिला दुर्ग को उत्कृष्ट ग्रामीण थाना के रूप में चिन्हित किया गया। जबकि नक्सल विरोधी अभिमान में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए थाना कोहकामेटा, जिला नारायणपुर को चिन्हित किया गया। (Naxal Incidents)

Related Articles

Back to top button