अब दूसरे के सहारे का मोहताज नहीं रहेगी दिव्यांग गोदावरी, आगे की पढ़ाई का सपना होगा साकार

Godavari of Mahasamund: महासमुंद के जीवतरा की गोदावरी अब दूसरे के सहारे का मोहताज नहीं रहेगी। संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर उन्हें बैट्री चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली है। इससे गोदावरी को अब एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में सुगमता हो सकेगी। साथ ही गोदावरी के आगे की पढ़ाई का सपना भी साकार हो सकेगा। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर गोदावरी ने संसदीय सचिव और विधायक चंद्राकर का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें:- सितंबर महीने में 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी

यहां यह बताना लाजिमी होगा कि दो दिनों पहले संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर भूमिपूजन समारोह में ग्राम जीवतरा पहुंचे थे। यहां भेंट मुलाकात के दौरान गोदावरी ध्रुव ने विधायक चंद्राकर से बैट्री चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिलाने ध्यानाकर्षित कराते हुए बताया था कि टाईसिकल नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने की परेशानी के कारण उन्हें 9 वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ना पड़ा। हाईस्कूल की पढ़ाई वह परसदा हाईस्कूल में कर रही थी, लेकिन स्कूल जाने और आने में दिक्कत होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर सकी। (Godavari of Mahasamund)

ट्राई साइकिल के लिए कई बार दफ्तरों का चक्कर लगाने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिली। गोदावरी की बात सुनने के बाद संसदीय सचिव और विधायक चंद्राकर ने गोदावरी को आश्वस्त किया कि एक-दो दिन के भीतर उनकी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। साथ ही मौके से ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संसदीय सचिव के निज सहायक राहुल ध्रुव ने दूसरे दिन समाज कल्याण विभाग पहुंचकर पूरी फार्मलिटी कर दिव्यांग गोदावरी को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिलवाने पहल की। ट्राई सायकल पाकर गोदावरी ने विधायक चंद्राकर का आभार जताया। गोदावरी ने चर्चा के दौरान बताया कि मोटराइज्ड ट्रायसायकल के माध्यम से उन्हें अब आवागमन में सुविधा होगी। आगे फिर से पढ़ाई शुरू करने में इससे सहायता मिलेगी। (Godavari of Mahasamund)

Related Articles

Back to top button