पीएम मोदी के खिलाफ महंत के विवादास्पद बयान पर नितिन का पलटवार बोले- जनता कांग्रेस को माफ़ नहीं करेगी, करारा जवाब देगी

LokSabha Election 2024  : जनता माफ नही करेगी,करारा जवाब देगी ,देश के प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी देश और छत्तीसगढ़ की जनता को मंजूर नहीं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपमानित करने का ,उन्हे गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां मा .मोदी जी को दी है जनता ने उसे गहना बनाया है कांग्रेस को सबक सिखाया है।छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का प्रधानमंत्री जी के लिए दिया गया बयान ,हिंसक बयान है ,भड़काऊ है ,उग्र है देश की संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ने वाला बयान है जनता अपनी प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार ने बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस को सबक सिखायेगी।

यह भी पढ़े :- केजरीवाल के समर्थन में आई AAP, 7 अप्रैल को देशभर में करेंगे सामूहिक उपवास

बता दे कि नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है। मंगलवार को राजनांदगांव के स्टेट हाईस्कूल मैदान में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा आदमी चाहिए जो लाठी पकड़ सके। हमें सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। मोदी के सामने आंख मिलाकर बात कर सके, ऐसा एक ही आदमी है, जिसे आप सांसद बनाओगे, वही मोदी के सामने लाठी पकड़कर खड़ा हो सकता है। (LokSabha Election 2024)

वहीं, महंत के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बयान की निंदा की है। शर्मा ने कहा कि अब और ज्यादा वोटों से भाजपा जीतेगी। यह शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा बयान प्रदेश के वरिष्ठ नेता ने दिया है। इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं। भाजपा सभी 11 सीटें जीतेंगी। चरणदास महंत के बयान के कारण जनता लामबंद होगी। साव ने कहा कि ये कांग्रेस की हार की बौखलाहट है। हर तरफ कांग्रेस को हार ही हार दिखाई दे रही है। (LokSabha Election 2024)

Related Articles

Back to top button