BMO Notice: महिला नसंबदी के लिए निर्धारित से ज्यादा प्रकरण भेजने पर BMO को नोटिस

BMO Notice: जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला नसबंदी के लिए रोजाना प्रतिदिन अधिकतम 20 हितग्राही भेजने विकासखण्डों को निर्देशित किया गया। वहीं 14 जुलाई को विकासखण्ड फरसाबहार के द्वारा निर्धारित कोटे से अधिक प्रकरण महिला नसबंदी को लिए जिला चिकित्सालय को भेजा गया। जिससे महिलाओं में आक्रोश और चिकित्सालय में अप्रिय स्थिति निर्मित हुई। फरसाबहार बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Bhukamp News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5 लोग घायल

जिला चिकित्सालय की सर्जन डॉ. उषा लकडा के अवकाश में जाने के कारण कांसाबेल के डॉ. एस. तिर्की सर्जन की ड्यूटी लगायी गयी है, जिनके द्वारा महिला नसबंदी सम्पादित की जा रही है। समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को जिला चिकित्सालय जशपुर से समन्वय कर निर्धारित संख्या में ही प्रकरण भेजने के लिए फिर निर्देशित किया गया है। (BMO Notice)

भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय महासमुंद स्थित शंकराचार्य भवन में ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर @2047 बिजली महोत्सव कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान बिजली से किस प्रकार मानव समाज में क्रांति आई सहित नवीन भारत में नवकरणीय बिजली संबंधित क्रांति के बारे में बताया गया और इसमें भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा उपभोक्ता के लिए लांच किए गए विभिन्न डिजिटल माध्यमों के बारे में बताया गया। बिजली बिल का समय से भुगतान और ऊर्जा की बचत करने के लिए जागरूक भी किया गया। (BMO Notice)

अलग-अलग हिस्सों में 25 से 30 जुलाई के बीच आयोजन

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विद्युत मंत्रालय द्वारा देश भर में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पावर @2047 महोत्सव देश के अलग-अलग हिस्सों में 25 से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य और केन्द्र सरकार के बीच सहयोग, बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में आमजनों तक पहुंचाना है। उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में अब तक हुए विकास और भविष्य की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही इसके संचय एवं बचत के लिए भी आमजन को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 सालों में ऊर्जा के क्षेत्र में काफी तरक्की हुआ हैै। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, आर.ई.सी. मुंबई के चीफ जनरल मैनेजर श्री एस. मुरलीधरन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण के सहायक अभियंता एन.के. गायकवाड़ सहित सीएसपीडीसीएल के अधिकारी-कर्मचारी सहित विद्युत उपभोक्ता गण उपस्थित थे। (BMO Notice)

Related Articles

Back to top button