Vaccination Timing: अब 9 नहीं बल्कि 6 महीने में ही लगवा सकेंगे बूस्टर डोज, केंद्र ने नियमों में किया बदलाव

Vaccination Timing: देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, जिससे बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है। 18 साल के ऊपर ‌उम्र के लोग अब वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने के नियम बदले हैं। बूस्टर डोज अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकेंगे। अगर आपने दूसरा डोज ले लिया है तो अब आपको बूस्टर डोज के लिए 9 महीने की जगह 6 महीने या 26 हफ्ते इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें:- LPG Gas Cylinder Price: आपकी रसोई में लगी महंगाई की आग, 50 रुपये बढ़े घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम

केंद्र की ओर से कहा गया कि 18 से 59 साल के सभी लोगों को अब 9 महीने के बजाय 6 महीने बाद बूस्टर डोज दी जाएगी। टीकाकरण पर सरकार की सलाहकार संस्था-नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन ने दूसरे और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी। 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी टीके लगाने की सिफारिश इसके अलावा NTAGI ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी टीके लगाने की सिफारिशें दी हैं। NTAGI ने कहा कि 12-17 आयु वर्ग में कम टीके लग रहे हैं, वे इसमें सुधार के पक्ष में हैं। इस आयु वर्ग के लोगों को 12 साल की आयु वर्ग वालों की तुलना में ज्यादा खतरा है। बूस्टर के रूप में कॉर्बेवैक्स के उपयोग पर NTAGI की ओर से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। (Vaccination Timing)

बूस्टर डोज के समय में बदलाव

6 महीने या 26 सप्ताह इंतजार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और एडमिनिस्ट्रेशन को लिखे पत्र में कहा, प्राइवेट कोविड टीकाकरण केंद्रों में दूसरी खुराक की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद 18-59 वर्ष के सभी लोग बूस्टर डोज ले सकते हैं। इन्हें मुफ्त में दी जाएगी खुराक पत्र में कहा गया कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दूसरे डोज के 6 महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद मुफ्त में दी जाएगी। बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए अभी तक बूस्टर डोज लेने के लिए 9 महीने का इंतजार करना होता था। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है, वे डोज लेने की तारीख से छह महीने बाद बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। (Vaccination Timing)

हाल ही में इस वैक्सीन को मिली मंजूरी

बता दें कि हाल ही में बच्चों के लिए कोरोना की एक और वैक्सीन को सरकार ने मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोवोवैक्स को 7 से 11 साल के बच्चों के लिए मंजूरी दी। 9 मार्च को कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के लोगों पर इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी मिली थी। लेकिन अब यह 7 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जा सकेगी। हाल ही में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के सब वेरिएंट के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने बिना देरी किए बूस्टर डोज की मियाद को घटाने का फैसला किया है। ओमीक्रोन के इस सब-वेरिएंट के चलते देश में पिछले हफ्ते के भीतर एक लाख से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 198 करोड़ 22 लाख 26 हजार के पार पहुंच गया है। (Vaccination Timing)

Related Articles

Back to top button