Railway Recruitment Update: रेलवे ने 12वीं पास के लिए फिर निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के होंगे सिलेक्ट

Railway Recruitment Update: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रेलवे ने अप्रेंटिस के 1659 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 12वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बंपर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 12वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Balodabazar Family Court: कुटुम्ब न्यायालय में सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 जुलाई को होगी आयोजित

न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI कोर्स पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 साल है और ऊपरी आयु सीमा 24 साल है। आयु की गणना का आधार 1 मई 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी में अधिकतम उम्र सीमा में OBC वर्ग के अभ्यर्थी को 3 साल और SC समेत ST वर्ग के अभ्यर्थी को 5 साल की छूट दी गई है। (Railway Recruitment Update)

मेरिट लिस्ट के आधार पर सलेक्शन

वहीं मैट्रिक और ITI दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। रेलवे में निकली वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं। होमपेज पर नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर RRC/NCR/01/2022 For the slot of 2022-2023 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जहां अपना रजिस्ट्रेशन करें। आपके मोबाइल फोन पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आ जाएगा। अब पंजीकरण फॉर्म पूरा भरें, यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें। (Railway Recruitment Update)

कुटुम्ब न्यायालय में सीधी भर्ती

बता दें कि बलौदाबाजार जिला अंतर्गत कुटुम्ब न्यायालय की स्थापना के लिए सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए लिखित परीक्षा 17 जुलाई 2022 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा स्थल एवं आयोजित परीक्षा के समय का विवरण निम्नानुसार है प्रथम पाली की लिखित परीक्षा सहायक ग्रेड-तीन संवर्ग (सेल अमीन/आदेशिका लेखक/टायपिस्ट) के सीधी भर्ती के रिक्त पद की पूर्ति हेतु 17 जुलाई रविवार को आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button