Telangana Election : चुनाव से पहले उम्मीदवार का ऐलान, कहा- हारा तो परिवार समेत कर लूंगा आत्महत्या

Telangana Election : तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक उम्मीदवार ने यह कहकर हलचल मचा दी कि यदि वह चुनाव हार गए तो परिवार समेत आत्महत्या कर लेंगे। यहा ऐलान हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस के उम्मीदवार पी कौशिक रेड्डी ने की।

पी कौशिक रेड्डी ने एक चुनावी रैली में मतदाताओं से कहा कि अगर वह जीतते हैं तो विजय जुलूस होगा, लेकिन अगर वह हार जाते हैं, तो 4 दिसंबर को अंतिम संस्कार जुलूस होगा। अपनी पत्नी और बेटी के साथ मौजूद कौशिक रेड्डी ने लोगों से कहा कि अगर वे उन्हें फांसी लगाकर अपनी जान लेते देखना चाहते हैं तो यह उनकी इच्छा है। उन्होंने कहा, “यह आप पर निर्भर है कि आप क्या चाहते हैं। अगर आप मुझे वोट नहीं देंगे तो आप हमारी लाशें देखेंगे। (Telangana Election)

यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया बाहर, पढ़ें पूरी खबर 

कौशिक रेड्डी तेलंगाना विधान परिषद के सदस्य भी हैं। उन्होंने लोगों से 30 नवंबर के चुनाव में उन्हें विधानसभा के लिए चुनकर एक मौका देने की अपील की। कौशिक रेड्डी बीजेपी के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र और कांग्रेस उम्मीदवार वोडिथला प्रणव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 30 नवंबर को होने हैं। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। (Telangana Election)

Related Articles

Back to top button