पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी फिर चोटिल, हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिरीं

CM Mamata injured Again: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर चोटिल हो गई हैं। दरअसल, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान ममता बनर्जी को चोट लगी हैं। वे हेलिकॉप्टर के अंदर लड़खड़ाकर गिर गईं। CM ममता दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं, जहां उन्हें TMC प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रैली को संबोधित करना था। CM ममता बनर्जी जब हेलिकॉप्टर के अंदर जा रही थीं, उसी समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह लड़खड़ाकर गिर गईं। उनके पैर में हल्की चोट आई है। उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की।

जानकारी के मुताबिक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर बाद दुर्गापुर से आसनसोल के रवाना हो गईं। सूत्रों का कहना है कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है। टीएमसी सुप्रीमो कुछ दिन पहले अपने आवास पर चोटिल हो गई थीं। वह अपने घर में टहलने के दौरान गिर गई थीं, जिससे उनके सिर पर चोट लगी थी। उन्हें तुरंत इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें टांके भी लगाए गए थे। एसएसकेएम अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मणिमोय बंदोपाध्याय ने कहा था कि ममता बनर्जी को किसी ने पीछे से धक्का दिया था, जिस कारण वह गिर गई थीं और फोरहेड पर कट मार्क के साथ उन्हें अस्पताल लाया गया था। (CM Mamata injured Again)

डॉक्टर मणिमोय के अनुसार बंगाल CM को मस्तिष्क और नाक में चोट लगी थी। इससे पहले 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान वह नंदीग्राम में प्रचार करने गई थीं, जहां भीड़ में धक्का-मुक्की के दौरान ममता बनर्जी का पैर लोहे के एक खंभे से टकरा गया था और उन्हें चोट लग गई थी। रेयापारा में एक मंदिर के बाहर हुई इस घटना को टीएमसी ने भाजपा की साजिश का हिस्सा बताया था। वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लोगों की सहानुभूति जुटाने के लिए चोटिल होने का नाटक करने का आरोप लगाया था। टीएमसी सुप्रीमो ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पैर में प्लास्टर के साथ व्हील चेयर पर बैठकर प्रचार किया था। (CM Mamata injured Again)

42 लोकसभा सीटों पर सात चरण में मतदान

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सात चरण में मतदान संपन्न होंगे। पहले और दूसरे चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। तीसरे चरण में 7 मई को मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, जंगीपुर में मतदान होगा। चौथे चरण में 13 मई को बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान – दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम में वोटिग है। पांचवें चरण में 20 मई को बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग, छठवें चरण में 25 मई को तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर और सातवें चरण में 1 जून को दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीटों पर मतदान होगा। (CM Mamata injured Again)

Related Articles

Back to top button