Election 2023: मुख्यमंत्री का बीजेपी पर निशाना, बोले- भाजपा पिक्चर में नहीं, मुकाबला ईडी से

Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल गर्म है. यहां दोनों पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है. इस बीच शनिवार को भीलवाड़ा में एक जनसभा के दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी और ईडी को आड़े हाथों लिया.

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जितने काम हमने किए हैं उसके हिसाब से तो बीजेपी कहीं पिक्चर में ही नहीं है. राजस्थान में कांग्रेस वर्सेज ईडी का मुकाबला है. वो हमारे प्रदेश अध्यक्ष के पीछे पड़ी है, दो बार बुला लिया दिल्ली. मेरे बेटे को बुला लिया दिल्ली, कोई केस नहीं , कोई एफआईआर नहीं, कोई शिकायत नहीं. शिकायत करने वाले बीजेपी वाले हैं.

यह भी पढ़ें:- Earthquake Hits Nepal : फिर आया भूकंप, दूसरी बार नेपाल से अफगानिस्तान तक हिली धरती

इसके साथ ही गहलोत बीजेपी को चुनौती देते हुए बोले ‘सरकारें गिराने के लिए ईडी का प्रयोग कर रहे हो. चुनी सरकारें गिरेंगी तो लोकतंत्र का क्या होगा? ये कोई तरीका नहीं है. ईडी के जरिए हमसे लड़ाई लड़ रहे है. अगर दम है तो मुकाबला करो. (Election 2023)

गहलोत ने यह भी कहा कि इनकम टैक्स , ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाए को जो आर्थिक अपराध करते हैं। उन पर कारवाई करनी चाहिए। जैसे लंदन मे बैठ विजय मालिया, नीरव मोदी और मैहुल चौकसी। बीजेपी देश मे चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए भी इनकम टैक्स और ईडी का उपयोग कर रही है । अगर इसी प्रकार चुनी हुई सरकारी गिरेगी तो लोकतंत्र कहां जाएगा। आज लोकतंत्र के कारण ही आप लोग यहां बैठे हुए हो । लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है और हम राजनेता जनता के सामने हाथ जोड़ते हैं । जनता को एक वोट का अधिकार मिला हुआ है इसीलिए हम राजनेता आपके सामने हाथ जोड़ते हैं अगर वोट का अधिकार नहीं हो तो गरीब आदमियों को कौन पूछेगा। (Election 2023)

Related Articles

Back to top button