छत्तीसगढ़ कांग्रेस को लगा झटका, कांग्रेसी सरपंच 100 से अधिक समर्थको के साथ बीजेपी में हुए शामिल

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) को बड़ा झटका लगा है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के नाराज सरपंच समेत 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए है। गुरुवार को विधायक व विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने उन्हें भाजपा का गमछा पहना कर सदस्यता दिलाई। वही कांग्रेस से भाजपा में आये कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों से प्रभावित होने की बात कही है।

बता दें कि हफ्ते भर पहले सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर के दौरे पर थे। उन्होंने बिलासपुर के अलग-अलग क्षेत्र में में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसमें मस्तूरी भी शामिल है। ऐसे में भेंट मुलाकात के ठीक 7 दिन बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । (Chhattisgarh Congress)

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में ABVP कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए भाजपा विधायक वाले दो विधानसभा मस्तूरी के सीपत और बेलतरा को चुना था। 11 मई को मस्तूरी और 12 मई को उन्होंने बेलतरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से बातचीत की और शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यों की सौगात भी दी। फिर 13 मई को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। (Chhattisgarh Congress)

मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अपने इस साढ़े 4 साल के कार्यकाल में पहली बार सीपत पहुंचे थे। उनके मस्तूरी विधानसभा में आगमन से यहां के सरपंचों को मुख्यमंत्री जी से बहुत सारी उम्मीदें थी के सीएम साहब कुछ विकास कार्यों की घोषणा कर के हमें आर्थिक रूप से सहयोग करेंगे। परंतु प्रथम बार यहां आने के बाद भी मुख्यमंत्री जी ने सरपंचों को कुछ नहीं दिया और मुख्यमंत्री ने जिस तरह की कार्य योजना बनाकर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ घोषणाएं की है वह ज्यादा लाभकारी नहीं है। यही कारण है कि कांग्रेस से नाराज़ होकर ग्राम हिंडाडीह के सरपंच जितेंद्र लाकर सहित 107 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए पार्टी में का दामन थामा है।

Related Articles

Back to top button