Lok Sabha Election: तो क्या देर रात BJP ने फाइनल कर ही लिए उम्मीदवार? आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट

Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव के कैंडिडेट्स के नामों पर गुरुवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा , गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र पटेल समेत कई मुख्यमंत्री भी इस बैठक का हिस्सा रहे. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने की.

यह भी पढ़े :- CM साय ने बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को दी शुभकामनाएं, कहा- तनाव मुक्त होकर दें एग्जाम

माना जा रहा है कि आज या कल में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी  कर सकती है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 100 से 120 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी हो सकते हैं. माना जा रहा है कि पार्टी इस बार ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और युवाओं को मौका दे सकती है. पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस उन सीटों को जीतने पर है, जिन पर साल 2014 और 2019 के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. इन सीटों को जीतने के लिए गहन विचार और मंथन बैठक में किया गया.  (Lok Sabha Election)

किन उम्मदवारों को टिकट देना है, हुआ तय
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को शाम छह बजे से शुरु होनी थी. लेकिन जेपी नड्डा और अमित शाह की प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके आवास पर करीब 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक की वजह से इसमें देरी हो गई. पीएम आवास पर चल रही बैठक की वजह से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रात को 11 बजे शुरू हो सकी और शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे बैठक खत्म हुई. बैठक में सबसे पहले उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की लोकसभा सीटों पर विचार और मंथन किया गया.

पार्टी ने इस बात पर विचार किया कि किन उम्मदवारों को टिकट देना है, जो बीजेपी को बंपर जीत दिला सकें. हालांकि उम्मीदवारों के नाम भी बैठक में फाइनल कर लिए गए हैं. अब सिर्फ नामों का ऐलान होना बाकी रह गया है. माना जा रहा है कि आज या कल में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. (Lok Sabha Election)

Related Articles

Back to top button