
LPG Price Hike: मार्च महीने के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। दिल्ली में 25 रुपये, तो वहीं मुंबई में 26 रुपये कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है।
यह भी पढ़े :- CM साय ने बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को दी शुभकामनाएं, कहा- तनाव मुक्त होकर दें एग्जाम
दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट बढ़कर 1749 रुपये, जबकि चेन्नई में 1960.50 रुपये हो गया है। (LPG Price Hike)
यह भी पढ़ें:- कैबिनेट मंत्री राजवाड़े ने देर रात तक सुनी महिलाओं की समस्याएं, पढ़ें पूरी खबर
इससे पहले फरवरी में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं जनवरी में भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1.50 रुपये का इजाफा किया गया था। (LPG Price Hike)