Trending

गजेंद्ररथ को CKS के रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

Gajendrarath Verma: छत्तीसगढ़िया अधिकारों परम्पराओं और प्रतिमानों के लिए संकल्पित प्रदेश की एकमात्र गैरराजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना लगातार जनसमूह में अपने तेवर को लेकर अपनी पैठ बना रही है। गांव गांव में सेनानियों की टीम छत्तीसगढ़ियावाद के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में खरोरा तहसील के मुड़पार गांव में मकरसंक्रांति के पावन पर्व छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा स्थापना का महापर्व मनाया गया, जिसमें छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय यादव, रायपुर शहर अध्यक्ष धीरेंद्र साहू, युवा प्रदेशाध्यक्ष शिवेंद्र वर्मा समेत जिला और प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम सदस्यों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:- भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

मुड़पार गांव के युवा सेनानियों की पहल और ग्रामीण जागरूकता के मद्देनजर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना का महापर्व धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर मेला मड़ई भी आयोजित की गई। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश पदाधिकारियों के ओजपूर्ण उद्धबोधन ने जनसमूह को प्रदेशवाद का पाठ पढ़ाया, प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल ने अपने तेवर में परप्रांतवाद को खत्म कर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का राज स्थापित करने की बात कही। वहीं डॉक्टर अजय यादव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा अपनी माटी की सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में शामिल हों। (Gajendrarath Verma)

कार्यक्रम के अंत में एक बड़े निर्णय को जमीनी रूप देते हुए नए रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष की घोषणा की गई। खरोरा खंड के संयोजक और युवा पत्रकार गजेंद्ररथ को रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, जिसका स्वागत करते हुए जिला कार्यकारिणी ने खुशी जताई संग ही दिनेश वर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जिला ग्रामीण की टीम रफ्तार और ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढियों के हित में अपने तेवर के साथ काम करेगी। कार्यक्रम समापन पर आभार जताते हुए खरोरा खंड के सेनानियों ने अपने कार्यक्षेत्र में लगातार छत्तीसगढ़ महतारी के वैभव बढ़ाने का संकल्प लिया और महाउदीम में शामिल सभी लोगों का आभार जताया। (Gajendrarath Verma)

एक परिचय

गजेंद्ररथ वर्मा (FTII)
पिता- स्व. रथ कुमार वर्मा
शिक्षा- फिल्म लेखन, निर्माण, निर्देशन FTII pune महाराष्ट्र, भारत
जन्मतिथि- 19/07/1981

कार्यक्षेत्र

सम्पादक, डिजिटल न्यूज़ चैनल ‘प्रदेशवाद’
पत्रकार IBC24,
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म लेखक, निर्माता-निर्देशक
स्थायी पता- नगर पंचायत खरोरा, पुरानी बस्ती, महामाया चौक, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ 493225 (Gajendrarath Verma)

जिम्मेदारी

रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना 
अध्यक्ष:- छत्तीसगढ़ी राजभाखा बचाओ मंच, खरोरा
अध्यक्ष:- छत्तीसगढ़ ग्रामीण पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़
प्रवक्ता:- छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन,रायपुर, छत्तीसगढ़

फिल्म निर्माण और लेखन
2006 बैर
2010 पहुना
1012 तोला ले जाहूं उढ़रिया
2014 माटी मोर मितान
2017 मया 2
2023 मोर यार सुपर स्टार (गीतकार)
लगभग 50 शार्ट फिल्म
8 बड़े TV शो IBC24
छत्तीसगढ़ी राजभाखा में समाचार बुलेटिन, डिबेट-शो, इंटरव्यू-शो 
9827909433
gajendrarath@gmail.com
डिजिटल यूट्यूब न्यूज़ चैनल ‘प्रदेशवाद’ का संपादन (Gajendrarath Verma)

Related Articles

Back to top button