छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, स्पीकर रमन सिंह ने कहा- हर वर्ग के हित में होगा बजट

Chhattisgarh Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ में कल (5 फरवरी) से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। साथ ही बजट सत्र को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बजट सत्र 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। सरकार के बजट से विकास की दिशा तय होगी। छत्तीसगढ़ का बजट हर वर्ग के हित में होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा को नई तकनीक से जोड़ने और डिजिटल करने का काम हो रहा है। भविष्य में सदन को पेपरलेस बनाया जाएगा। 2025 में नए विधानसभा में प्रवेश करने का प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें:- डिप्टी CM शर्मा ने कहा नक्सलियों से हर हाल में बात करने के लिए तैयार, पूर्व CM बोले- गृहमंत्री के बयान को सीरियसली नहीं ले रहे नक्सली

विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अगले दिन से उस पर चर्चा होनी है। 2 फरवरी तक 2 हजार 262 प्रश्न विधानसभा के सदस्यों ने लगाए हैं। 10 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं सदस्यों ने दी है। शून्यकाल के लिए भी 6 सूचनाएं आएंगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 9 फरवरी को 12 बजकर 30 मिनट पर बजट पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर रमन सिंह ने कहा कि हम बहुत बेहतर स्थिति में हैं। 11 की 11 सीटों में भाजपा की जीत दर्ज होगी। (Chhattisgarh Budget Session 2024)

पांच फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामे के आसार हैं। बीजेपी की नई सरकार बने अभी लगभग 2 महीने हो चुके हैं। कांग्रेस शुरू से ही भाजपा सरकार पर हमलावर है। ऐसे में इस सत्र में पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार बहस होने की उम्मीद है। विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलेगी। साथ ही मुख्य बजट का प्राकलन पेश किया जाएगा। विधानसभा सत्र में गोधन न्याय योजना पर कई सवाल पूछे जाएंगे। (Chhattisgarh Budget Session 2024)

Related Articles

Back to top button