छंटनी की खबरों के बीच इस्तीफों का दौर शुरू, व्हाट्सएप के हेड और फेसबुक डायरेक्टर ने कंपनी छोड़ी

Whatsapp Facebook News: व्हाट्सएप और फेसबुक में छंटनी की खबरों के बीच इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। दरअसल, व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं फेसबुक में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने भी कंपनी छोड़ दी है। बोस को किसी भी देश के लिए पहली बार व्हाट्सएप का हेड बनाया गया था। उन्हें ये पद साल 2018 में दिया गया था। उन्हें भारत में मैसेजिंग एप की पहुंच बढ़ाने और व्हाट्सएप पेमेंट्स का कारोबार संभालने का काम दिया गया था। इससे पहले बोस पेमेंट्स कंपनी Ezetap के को-फाउंडर थे। इस साल की शुरुआत में रेजर पे ने Ezetap को खरीद लिया था।

यह भी पढ़ें:- ट्विटर और फेसबुक के बाद अमेजन ने शुरू की कर्मचारियों की छंटनी, हजारों की जाएगी नौकरी

इसे लेकर मेटा इंडिया ने कहा कि ये घटना हाल ही में आईं खबरों से किसी भी तरह जुड़ी नहीं है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में ऐलान किया था कि कंपनी 11 हजार लोगों की छंटनी करने की योजना बना रही है, जिससे कंपनी के वर्कफोर्स का 13 फीसदी हिस्सा घट जाएगा। व्हाट्सएप में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को अब मेटा ने पब्लिक पॉलिसी के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है। कंपनी ने कहा कि ठुकराल को कंपनी के सभी तीन प्लेटफॉर्म- व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के पब्लिक पॉलिसी को हेड करने के लिए नियुक्त किया गया है। (Whatsapp Facebook News)

ठुकराल को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि अभी साफ नहीं है कि बोस की जगह कौन लेगा। व्हाट्सएप के हेड Will Cathcart ने कहा कि वे भारत में व्हाट्सएप के पहले हेड के तौर पर अभिजीत बोस को उनके बड़े योगदान के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके उद्यमी कौशल से टीम को नई सेवाओं को डिलीवर करने में मदद मिलेगी, जिससे करोड़ों लोग और कारोबारों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भारत के लिए व्हाट्सएप कहीं ज्यादा कर सकता है और वे भारत के डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उत्सुक हैं। (Whatsapp Facebook News)

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में मेटा इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट अजीत मोहन ने भी कंपनी छोड़ दी थी। मोहन ने प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप के एशिया प्रशांत क्षेत्र में कारोबार के प्रमुख के तौर पर ज्वॉइन किया था। वहीं एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के साथ ही दुनिया भर में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर के कुल 7,500 स्टाफ में से करीब आधे को निकाल दिया गया है। भारत में ट्विटर के 200 से ज्यादा कर्मचारियों थे, जिनमें में से ज्यादातर को निकाल दिया है। (Whatsapp Facebook News)

Related Articles

Back to top button