ग्रामीण बैंक के चपरासी ने बैंक में ही लगाई फांसी, जेब में मिला सुसाइड नोट

राजनांदगांव . घुमका स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के चपरासी द्वारा बैंक में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक चपरासी के जेब में सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में काम के बोझ के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। घुमका पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खैरझिटी निवासी 25 वर्षीय ढाल सिंह राजपूत घुमका स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चपरासी था। शनिवार को सभी लोग काम खत्म करने के बाद देर शाम करीब 7-8 बजे घर चले गए। इसके बाद रात को ग्रामीणों ने देखा कि बैंक का ताला खुला है। चोरों के संदेह में ग्रामीणों ने बैंक में झांक कर देखा तो अंदर पंखे से ढाल सिंह का शव लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को तत्काल इस घटना की सूचना दी।

मृतक का पिता उसी बैंक में है कैशियर
मृतक चपरासी ढाल सिंह का पिता जुलूम सिंह राजपूत उसी राज्य सहकारी बैंक में कैशियर है। घुमका टीआई शशिकांत सिन्हा ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। उन्होंने बताया कि छुट्टी होने पर शनिवार को स्टॉफ के साथ ढाल सिंह का पिता भी शाम को घर चले गया। देर रात तक बेटे के नहीं आने पर उसने बैंक मैनेजर को फोन से जानकारी ली।

इसे भी पढ़ें-गर्मी शुरू होते ही तरबूज की डिमांड बढ़ी, बिक रही 13 से 15 रुपए किलो

Related Articles

Back to top button