आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज, शोपियां एनकाउंटर में 3 ढेर

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां के मुंज मार्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर के तीन आतंकी मारे गए हैं। साथ ही उनके पास से एक AK 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद की गई है। इसकी जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर दी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में नाकेबंदी सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। ADGP कश्मीर ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय थे। इनमें से दो की पहचान हुई है। आतंकी लतीफ लोन शोपियां का रहने वाला था, जो कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या में शामिल था और अनंतनाग का उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ एक फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, इस कार्यक्रम को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

वहीं तीसरे आतंकी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंज मार्ग इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभिायन शुरू किया। इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग कर शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। फिलहाल मौके पर सुरक्षाबलों की टीम मौजूद है और सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की इसी साल 15 अक्टूबर को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। (Shopian Encounter)

आतंकियों ने शोपियां के चौदरीगुंड गांव में भट्ट की गोली मारकर हत्या की थी। इसके बाद घाटी के लोगों में जबरदस्त गुस्सा था, उन्होंने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। भट्ट उस वक्त घर के ठीक बाहर ही थे, जब आतंकियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीरी पंडितों के विभिन्न संगठनों ने पिछले एक साल के दौरान घाटी में आतंकवादियों द्वारा 24 कश्मीरी और गैर कश्मीरी हिंदुओं की हत्या की है। भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने पुलिस से सूची के लीक होने की जांच करने का अनुरोध किया है। (Shopian Encounter)

अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि आतंकवादियों को स्पष्ट पता है कि कौन कहां तैनात है। सरकार को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। यह पता करना चाहिए कि ऐसे समय में किसने सूची लीक की है जब घाटी में लक्षित हत्याएं हो रही हैं।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को खत्म करने के लिए पुलिस और सेना की तरफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एनकाउंटर में कई आतंकियों को ढेर भी किया गया। इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 126 लोकल आतंकी थे। जम्मू और कश्मीर में अभी कुल 134 एक्टिव आतंकी मौजूद हैं। इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं। (Shopian Encounter)

इस साल अब तक 21 टारगेट किलिंग

वहीं इस साल अब तक 21 टारगेट किलिंग हो चुकी हैं। इनमें कश्मीरी पंडित, राज्य के बाहर से आए मजदूर और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस साल अलग-अलग आतंकी हमलों में 9 हिंदुओं की जान जा चुकी है। कन्नौज के रहने वाले 2 मजदूरों की कश्मीर में आतंकी हमले में मौत हो गई थी। दोनों अगस्त में मजदूरी करने कश्मीर गए थे। दीपावली पर दोनों घर आने वाले थे, लेकिन उससे पहले दोनों की हत्या कर दी गई थी। दोनों कश्मीर में सेब की पैकिंग का काम करते थे। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया है। (Shopian Encounter)

सक्रिय विदेशी आतंकियों की बढ़ी संख्या

इधर, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय विदेशी आतंकियों की संख्या बढ़ गई है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े 134 आतंकी एक्टिव हैं। इनमें से 83 विदेशी और 51 स्थानीय हैं। कश्मीर के तीन जिले आतंकवादी मुक्त हो गए हैं। कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादी मुक्त जिलों में बांदीपोरा, कुपवाड़ा और गांदरबल का नाम शामिल है। जबकि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कई कमांडर पिछले दिनों हुई मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं। इस कारण घाटी में दोनों संगठनों को चलाने वाला कोई नेता नहीं बचा है। आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। (Shopian Encounter)

Related Articles

Back to top button