Bajrang Dal Karyakarini: बलौदाबाजार के करमदा गांव में विहिप बजरंगदल कार्यकारिणी का गठन, युवाओं ने ग्रहण की सदस्यता

Bajrang Dal Karyakarini: बलौदाबाजार के करमदा गांव में युवाओं ने विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण की। बलौदाबाजार प्रखंड संयोजक थानेश्वर त्रिवेदी लक्की निवासी पौंसरी की अध्यक्षता में ग्राम करमदा के हिंदू समाज के 45 युवाओं ने बजरंगदल के साथ जुड़कर सनातन धर्म और गांव के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। गांव के ही प्रसिद्ध शिव मंदिर परिसर में आहूत की गई बैठक में  विहिप प्रांत सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा, जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी और जिला मंत्री राजेश केशरवानी बाबा की उपस्थिति मे संगठन विस्तार का कार्य संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें:- Government Job In CG: छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर होगी भर्ती

बैठक के मुख्य रूप से पधारे विहिप जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने वहां उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए संगठन बनाने के उद्देश्य और कार्य प्रणाली से अवगत कराया और साथ ही युवाओं मे बढ़ रहे नशे समेत अपराध की प्रवृत्ति के रोकथाम के लिए एवं सनातन धर्म के प्रति फैली भ्रांतियों के विरुद्ध घर घर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। प्रांत सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा ने युवाओं को प्रत्येक सप्ताह एक बार एकत्रित होकर धार्मिक भजन, हनुमान चालिसा पाठ करने और सामाजिक चर्चा करने और बैठक कर ज्यादा से ज्यादा माताओं बहनों और परिवार को संगठन मे जोड़ने पर जोर दिया। (Bajrang Dal Karyakarini)

जिला मंत्री राजेश केशरवानी ने युवाओं को संगठन के नियम कायदों से अवगत कराते हुए संयमित और संगठित होकर कार्य करने की बात कही। बैठक का शुभारंभ मंदिर मे भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना और हनुमान चालिसा पाठ कर किया गया। बैठक में  ग्राम करमदा के वैभव वर्मा बजरंगदल ग्राम संयोजक, नोबल दास पैंकरा सह संयोजक, विनय वर्मा साप्ताहिक मिलन प्रमुख, हिमांशु पांडेय गौरक्षा प्रमुख, सोनू दास मानिकपुरी सुरक्षा प्रमुख नियुक्त किए गए साथ ही रूपेश वर्मा,आदर्श दुबे,कमलेश वर्मा, गोपी वर्मा, निखिल तिवारी, संगम वर्मा सागर वर्मा, विनय वर्मा,ईश्वर वर्मा,बबलू ध्रुव, डायमंड लसेल, दीपक सोनी,सूर्या,तेजप्रताप, अमित निषाद, जीवन ठाकुर युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की। बैठक में ग्राम पौंसरी और धंवई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन की ओर से गांव में स्वच्छता सप्ताह मनाने का निर्णय भी लिया गया। (Bajrang Dal Karyakarini)

Related Articles

Back to top button