नई दिल्ली में खाद्य मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित, अमरजीत भगत होंगे शामिल

Food Ministers National Conference: खाद्य मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 01 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की ओर से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इस सम्मेलन में शामिल होंगे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण से संबंधित मंत्रालय द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्री भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए मुख्यमंत्री अपने राज्यों में खाद्यान्नों की खरीदी, भंडारण, संग्रहण और वितरण के संबंध में बेस्ट प्रेक्टिसेस को साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवल की शुरुआत, CM भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ

वहीं सरगुजा जिला के मैनपाट में आयोजित तीन दिवसीय ‘मैनपाट महोत्सव’ महोत्सव का समापन हुआ, जिसमें संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल हुए। इस दौरान संस्कृति मंत्री ने कहा कि मैनपाट महोत्सव की भव्यता लगातार बढ़ते जा रही है। छत्तीसगढ़ी की संस्कृति को सहेजने और सवारने में यह महोत्सव काफी सफल हुआ है। इस महोत्सव में सरगुजा अंचल को नई पहचान दी है। महोत्सव से लोक कलाकारों और रंगकर्मियों को बेहतर मंच मिला है। संस्कृति मंत्री भगत ने कहा कि मैनपाट में पर्यटन सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। यहां हवाई पट्टी बनने से सुविधाएं और बढ़ेंगी। (Food Ministers National Conference)

उन्होंने कहा कि सैलानी भी बड़ी संख्या में आएंगे। इस मौके पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर  कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता और जिला पंचायत CEO विश्वदीप उपस्थित थे। समापन अवसर पर बॉलीवुड सिंगर और पंजाबी रॉक स्टार दलेर मेहंदी ने कई लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। पंजाबी रॉक स्टार की देश भक्ति गीत की रंग दे बसंती चोला प्रस्तुति पर लोगों ने तिरंगा झंडा लहरा कर खुशी जाहिर की। समारोह में छत्तीसगढ़ी गायिका अलका परघनिया, जसगीत गायक दिलीप षडंगी, रंग-झरोखा के दुष्यंत हरमुख और सौरव वैभव ने भी  शानदार  प्रस्तुति  दी। (Food Ministers National Conference)

Related Articles

Back to top button