स्क्रैप डीलर की दुकान में विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 8 घायल

Blast in Kargil: लद्दाख के कारगिल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, यहां एक स्क्रैप डीलर की दुकान के अंदर विस्फोट होने से3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 8 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि द्रास के कबाड़ी नाला इलाके के दुकान में हादसा हुआ है। घायलों को SDH द्रास में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। विस्फोट की सूचना मिलते ही लद्दाख पुलिस के आलाधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-  चुनावी साल में कांग्रेस में बदलाव का दौर जारी, 132 यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों के बदले गए प्रभार

दुकान को सील कर दिया गया है। SSP कारगिल अनायत अली चौधरी ने बताया कि द्रास के कबाड़ी नाला इलाके में कबाड़ी की एक दुकान के अंदर एक संदिग्ध वस्तु में विस्फोट हो गया, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए। वहीं जिला प्रशासन और कारगिल पुलिस ने द्रास में स्क्रैप की दुकान में विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है। इसके साथ ही डीसी कारगिल, एसएसपी कारगिल ने घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल कारगिल कुर्बाथांग का दौरा किया।

डीसी ने सीएमओ कारगिल को घायलों को सर्वोत्तम संभव स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। मृतकों के परिवारों को रेडक्रॉस फंड के तहत अतिरिक्त अंतरिम राहत प्रदान की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर, एडीसी कारगिल और डिप्टी एसपी मुख्यालय ने शाम को घायलों को डीएच कारगिल में ट्रांसफर करने की निगरानी के लिए द्रास का दौरा किया। पुलिस स्टेशन द्रास में कानून की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। बता दें कि अप्रैल महीने में भी इसी तरह का एक धमाका हुआ था। 1999 करगिल युद्ध के समय के एक जिंदा बम में विस्फोट की वजह से एक नाबालिग की मौत हो गई थी. जबकि दो लोग घायल हो गए थे। यह धमाका एस्ट्रो फुटबॉल ग्राउंड के पास कुरबाथांग में हुआ था। (Blast in Kargil)

Related Articles

Back to top button