T-20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, 1 जून से होगा आगाज, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

T20 World Cup 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने मेंस T-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में आयोजित होगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। T-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें शामिल की गई हैं। इससे पहले हुए 2 संस्करण में 16-16 टीमें थी। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है। जबकि भारत ने 2007 में पहले ही टूर्नामेंट का खिताब जीता था। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच होम टीमें कनाडा और अमेरिका के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 अफसरों का फिर हुआ ट्रांसफर

मुकाबला एक जून को न्यूयॉर्क में ही होगा। ग्रुप स्टेज में 40 और सुपर-8 स्टेज में 12 मैच मिलाकर सेमीफाइनल से पहले कुल 52 मुकाबले खेले जाएंगे। 26 जून को गयाना में पहला सेमीफाइनल और 27 जून को त्रिनिदाद में दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जो T-20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार होगा। T-20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे। (T20 World Cup 2024)

भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा। दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान से न्यूयॉर्क, तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से न्यूयॉर्क और चौथा मैच 15 जून को कनाडा से फ्लोरिडा में होगा। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका शामिल है। वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान है। इसी तरह ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी है। ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल है। ग्रुप स्टेज के आखिर में ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 स्टेज में जाएंगी। इस स्टेज में 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। यहां दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल खेले जाएंगे। सेमीफाइनल की विजेता 2 टीमों के बीच 29 जून 2024 को टूर्नामेंट का फाइनल होगा। (T20 World Cup 2024)

T20 World Cup 2024

Related Articles

Back to top button