Trending

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़ को मिली करोड़ों की सड़क योजनाओं की सौगात

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)ने रायपुर में 9240 करोड़ रुपये की लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 1017 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की सौगात छत्तीसगढ़ को मिली. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे.

समारोह में 9240 करोड़ की लागत से 1017 किलोमीटर लंबाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इनमें से पूरी हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर में 379.16 करोड़ रुपये की लागत से 78.10 किलोमीटर, एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रुपये की लागत से 50.88 किलोमीटर लंबाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण भी किया गया. इन सड़क परियोजनाओं में भारत माला परियोजना के अंतर्गत रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- गरियाबंद में लगा स्वास्थ्य मेला: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, मरीजों का किया गया मुफ्त परीक्षण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने की मांग की है. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू की मांगों पर भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई है. इसके अलावा उन्होंने मंच से कहा कि विश्वास दिलाना चाहता हूं, जल्दी से जल्दी वन विभाग से क्लियरेंस करवा दें तो छत्तीसगढ़ में 2024 तक एक लाख करोड़ रुपए की सड़क बनाकर दूंगा. उन्होंने बताया कि रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए नई सड़क बनाई जा रही है. इससे दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी. छत्तीसगढ़ की खनिज संपत्ति दुनियाभर में जाएगी.

Related Articles

Back to top button