नल-जल योजना के लिए सड़क खोदकर छोड़ा, CEO ने दी सख्त कार्रवाई के आदेश

Palari District Panchayat: बलौदाबाजार के पलारी जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन के विस्तार कार्य में ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। इसके अंतर्गत ही ग्राम पंचायत घोटिया में पाइपलाइन विस्तार करने के लिए सड़क को गड्ढा करके छोड़ दिये है जिसके चलते ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। 93 लाख की लागत से बन रही इस नल जल कार्य के लिए 2-3 फीट गड्ढे खोदकर छोड़ी गई है, जो कि ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है और दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:- श्रम विभाग के शिविर में नवीनीकरण के लिए मिले 207 आवेदन, संसदीय सचिव ने की शुरुआत

नल जल योजना के तहत ठेकेदार के माध्यम से पाइपलाइन बिछाने का कार्य गांव में किया जा रहा है। पिछले दो माह से लगातार काम चल रहा है जिसके लिए गली मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़क सीसी सड़कों की खुदाई कर दी गई हैं। सड़कों की मरम्मत और समतलीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों की सुरत बदल गई है और सड़क कीचड़ से युक्त हो गई है।पैदल,दोपहिया एवं चार पहिया वाहन का इस गली से निकलना मुश्किल हो गया है।साथ ही ठेकेदार की मनमानी और धीमी गति के कार्य ने समस्याओं का अंबार खड़ा कर दिया है। ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणो को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पानी के लिए लंबी दूरी तय कर खेतों को पारकर पानी भरना पड़ रहा है। (Palari District Panchayat)

जल्द पूरा करने की मांग, जनाक्रोश की चेतावनी

क्षेत्र के ग्रामीणों ने समस्या के संबंध में कहा कि बरसात का समय आ गया है ऐसे समय में सड़क में गड्ढे छोड़ने से पैदल चलने में समस्या हो रही हैं और गिरकर चोटिल होने का डर है। मुख्य मार्ग में कीचड़ ही कीचड़ हो गई है। ठेकेदार जल्द से जल्द यह कार्य पूरा करें। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही अगर गलियों का समतलीकरण नहीं किया गया तो ग्रामीणों के मध्य पनपते आक्रोश से जनाक्रोश की स्थिति निर्मित हो सकती है और कोई अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उच्च अधिकारियों से ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत करने की बात कही है। (Palari District Panchayat)

ठेकेदार ने दो तीन दिन में कार्य पूरा करने की कही बात 

ठेकेदार वर्मा ने इस संबंध में कहा कि दो से तीन में कार्य पूरा हो जाएगा लेकिन अब तक पंद्रह दिनों से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार से बात करने पर अनुचित बर्ताव किया जा रहा है। कार्य स्थल पर भी मौजूद नहीं रह रहे हैं ‌।  इस नल जल योजना कार्य के लिए गांव में कार्य की जानकारी एवं लागत की शिलालेख भी लगाई नहीं गई है। और ग्रामीणो को अनसुना कर कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। ग्राम पंचायत घोटिया के सरपंच टुमेन्द्र वर्मा ने कहा कि ग्रामीणो तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना जरूरी है लेकिन नल जल योजना के गड्ढे से हो रही ग्रामीणों को समस्याएं को लेकर ठेकेदार को जल्द कार्य पूर्ण करने कहा गया है यदि जल्द पूरा नहीं हुआ तो उच्च अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जल्द होगी सख्त कार्रवाई: CEO रोहित नायक 

जनपद पंचायत पलारी के सीईओ रोहित कुमार नायक ने कहा की पलारी जनपद के बहुत सारे ग्रामों में नल जल योजना में यह गड्ढे की शिकायत आ रही हैं जो कि सही नहीं है संबंधित विभाग और ठेकेदार को जल्द कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया है। यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

निरीक्षण कर समस्या को ठीक किया जायेगा: के आर पैकरा इंजीनियर पीएचई

के आर पैकरा इंजीनियर पी एच ई विभाग ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा एक से अधिक गांवों में ठेका लेकर कार्य कर रहे हैं और अधूरा छोड़ रहे हैं जिससे हो रही ग्रामीणों की परेशानी सही नहीं है। ठेकेदार को जल्द समस्या का हल करने और जल्दी कार्य पूरा करने कहा हूं यदि नहीं हुआ तो ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही कल कार्य स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया जाएगा‌। (Palari District Panchayat)

Related Articles

Back to top button