देशभर में टमाटर को लेकर मचा हाहाकार, टमाटर के लिए लोन लेने बैंक पहुंचे कांग्रेसी

रायपुर : देश के की राज्यों में टमाटर की बढ़ी हुई कीमत (Increased Price of Tomatoes) ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है. हर जगह टमाटर 120 से 160 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. आलम यह है कि लोगों ने खाने में टमाटर का इस्तेमाल करना तक बंद कर दिया है. इसी बीच रायपुर में टमाटर की बढ़ती कीमतों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। यहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने टमाटर खरीदने के लिए भारतीय स्टेट बैंक जाकर लोन की मांग की। प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के साथ कार्यकर्ता राजधानी में SBI की अलग-अलग शाखाओं में जाकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : शिक्षक सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग, कटऑफ रैंक निर्धारित 

अभिषेक कसार ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम (Increased Price of Tomatoes) करने का दावा कर सत्ता में आई मोदी सरकार पिछले 9 सालों में महंगाई को नियंत्रित करने में असफल साबित हुई है। जो टमाटर 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिका करता था आज उसके दाम 140 रुपये प्रति किलो पार हो गये हैं।

डॉलर से भी दोगुने रेट पर टमाटर बिक रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों के ख्वाब दिखाकर केन्द्र सरकार ने आम जनता की पहुंच से टमाटर को दूर कर दिया, इसीलिए शहर के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आकर टमाटर खरीदने के लिए लोन मांगने ब्रांच मैनेजर के पास आए ।

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन से हम केंद्र कि 9 सालों से सोई मोदी सरकार को जगाने के लिए हम यहां पहुंचे हैं। सरकार जनता की तकलीफों को नजर अंदाज कर रही है। महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है। आने वाले समय में महंगाई पर रोक नहीं लगती, सब्जियों के दाम कम नहीं होते तो हम केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। (Increased Price of Tomatoes)

Related Articles

Back to top button