Karma Jayanti : कबीरपंथ समाज ने किया सार्वजनिक मठठा वितरण, राहगिरो को मिली गर्मी से राहत

Karma Jayanti : साहू समाज के आराध्य भक्त माँ कर्मा के 1008वी जयंती के पावन अवसर पर कबीरपंथ समाज रायपुर के तरफ से साहू समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया एवम शोभायात्री व सभी राहगीरो के लिए स्वादिष्ट मठ्ठा वितरण किया गया।

भक्त माँ कर्मा (Karma Jayanti) सर्व समाज के लिए आदर्श है, उन्होने पूरे समाज को भक्ति एवं प्रेम का संदेश प्रदान किया है इसिलिये भक्त माँ कर्मा की प्रदेश मे जगह-जगह शोभा यात्राएं निकल रही हैं। शोभा यात्रा मे उनके जीवन पर आधारित झांकियां बैंड बाजे के साथ निकाली जा रही हैं। इस मौके पर खिचड़ी का भोग लगाकर वितरित किया जा रहा है। 5 अप्रैल को मां कर्मा देवी के जीवन पर आधारित फिल्म मेरी मां करमा भी प्रदर्शित की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- मैं मौज के लिए नहीं, मेहनत के लिए जन्मा हूं…मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही: PM

माता करमा सेवा एवं त्याग की प्रतिमूर्ति रही है, कबीरपंथी समाज को सदैव उनसे प्रेरणा मिली है! शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष केशव राम साहू जी ने कबीरपंथ समाज के इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, और कहा की ऐसे ही कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए ताकी लोगों में सामाजिक समरसता का संदेश हमेशा मिलता रहे।

कबीरपंथ समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर शहर-अध्यक्ष भागवत साहू, शहर-सचिव देवेद्र कुमार साहू, जोन-अध्‍यक्ष मनीराम साहू, युवा रायपुर से  एम राजीव जी, सामाजिक वरिष्ठजन महावीर साहूजी, डॉ. खिज्जू साहू, डॉ हीरा साहू, उपाध्‍यक्ष छन्नूलाल साहू, सच्चिदानंद साहू, डेरहा राम साहू, सुमेरी साहू, गोवर्धन साहू, संतोष साहू, गौकरण साहू, अशोक साहू, महेंद्र साहू, कमलेश साहू, युवा रायपुर के सदस्य एवं अन्य सामाजिक बंधुगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। (Karma Jayanti)

Related Articles

Back to top button