“ले चलहुँ अपन दुवारी” के प्रीमियर शो में आमंत्रित हुए पूर्व सैनिक, फिल्म एक बार देखने के दर्शकों से की अपील

Chhattisgarh News : 13 जनवरी 2023 शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 31 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली नई फिल्म “ले चलहुँ अपन दुआरी” का प्रीमियर शो 12 जनवरी 2023 को मैग्नेटो मॉल रायपुर में हुआ। उक्त अवसर पर फिल्म के निर्माता डी एन साहू के आमंत्रण पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के 12 पूर्व सैनिक एवं 4 सैन्य मातृशक्ति शक्तियों ने पहुंच कर प्रीमियर शो का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें : दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मिली राहत

पूर्व सैनिकों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के महासचिव किशोरी लाल साहू, योगेश साहू प्रबंध कार्यकारिणी, रवि साहू कांकेर जिला अध्यक्ष, शंकर लाल साहू, फर्मेंद्र साहू, रुपेंद्र साहू, भूषण लाल साहू, आत्माराम साहू, ननकू राम साहू एवं सैन्य मातृशक्तियों में श्यामा साहू, विद्या साहू, देवकी साहू, उषा साहू सभी ने फिल्म का आनंद लिया। (Chhattisgarh News)

Chhattisgarh News

सभी पूर्व सैनिकों ने फिल्म की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक सच्चे सैनिक की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म एक सैनिक के द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों पर आधारित है। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की सुगंध है। फिल्म में कहीं कोई अश्लीलता या फूहड़ता नहीं है। बल्कि एक सैनिक बनने के लिए किन -किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। उन सबका वर्णन इस फिल्म में दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें : कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का ट्रेलर का रिलीज, पावरपैक एक्शन के साथ दिखा कॉमेडी का तड़का

एक सैनिक परिवार को क्या दिक्कत होती है। जब एक सैनिक शहीद हो जाता है। पूरी फिल्म को देखने के पश्चात सभी पूर्व सैनिकों ने फिल्म की सराहना की। शो के बाद पूर्व सैनिकों ने सभी कलाकारों से मुलाकात की। खासतौर से फिल्म के अभिनेता शील वर्मा एवं अभिनेत्री पूजा शर्मा से मुलाकात कर बातचीत किया और उनको उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी पूर्व सैनिकों ने इस फिल्म को एक बार जरूर देखने के लिए सभी आम नागरिकों से अपील की है। (Chhattisgarh News)

Related Articles

Back to top button