CM भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल, इनकी मदद करेगी छत्तीसगढ़ सरकार

CM Bhupesh Sensitive Initiative: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं से बाहर जाने वाले बालक-बालिकाओं के पुनर्वास के लिए बड़ा निर्णय लिया है। बाल देख-रेख संस्थाओं से बाहर जाने वाले 18 साल से ज्यादा आयु के बालक-बालिकाओं को पुनर्वासित और पुनर्स्थापित करने के लिए राज्य सरकार सहयोग देगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- इन पांच खूबियों से बेहतरीन बन रही नई हुंडई वरना, जानिए कब होगी लांच और इससे जुड़ी सभी जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पुनर्वास योजना में बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को योजना में रोजगार सुनिश्चितता, आवास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रावधान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि योजना का लाभ 21 साल तक बालक-बालिकाओं को मिले। ऐसे युवाओं के व्यावसायिक कौशल विकास की भी व्यवस्था हो, जिससे वे स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें। मुख्यमंत्री बघेल ने देख-रेख संस्थाओं से बाहर जाने वाले बालक-बालिकाओं के लिए योजना में सामुदायिक सामूहिक आवास की व्यवस्था का प्रावधान करने के निर्देश भी दिए हैं। (CM Bhupesh Sensitive Initiative)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल

  • छत्तीसगढ़ में संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं से बाहर जाने वाले बालक-बालिकाओं के पुनर्वास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा निर्णय।
  • बाल देख-रेख संस्थाओं से बाहर जाने वाले 18 साल से अधिक आयु के बालक-बालिकाओं को पुनर्वासित और पुनर्स्थापित करने के लिए राज्य सरकार देगी सहयोग। (CM Bhupesh Sensitive Initiative)
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को योजना तैयार करने के लिए दिए निर्देश।
  • पुनर्वास योजना में बालक-बालिकाओं के उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता का हो प्रावधान। 
  • रोजगार, आवास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की हो व्यवस्था। 
  • योजना का लाभ 21 साल तक बालक-बालिकाओं को मिले।  
  • ऐसे युवाओं के व्यावसायिक कौशल विकास की भी हो व्यवस्था, जिससे स्वरोजगार से जुड़कर बन सकें आत्मनिर्भर। (CM Bhupesh Sensitive Initiative)

Related Articles

Back to top button