छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्लॉक, नगरीय कलस्टर और जिला स्तर की र्स्पधाओं के आयोजन की तारीखों में संशोधन

Chhattisgarhiya Olympic Update: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विकासखंड, नगरीय कलस्टर और जिला स्तर की खेल र्स्पधाओं की तारीखों में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक अब विकासखंड, नगरीय कलस्टर स्तर की र्स्पधाओं का आयोजन 18 से 23 अगस्त तक और जिला स्तरीय आयोजन 27 अगस्त से 04 सितंबर 2023 तक होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 अगस्त को दुर्ग जिले में आयोजित युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की तिथियों में आंशिक संशोधन के निर्देश खेल विभाग को दिए थे।

यह भी पढ़ें:- पटरी से उतरी हजारा एक्सप्रेस, अब तक 30 लोगों की मौत, 80 घायल

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिपालन में संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक के आयोजन में संभाग और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं की तिथि यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। संभाग स्तर के आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होंगे। राज्य स्तर के आयोजन रायपुर में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि साल 2022-23 में राज्य के 25 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रथम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लिया था। साल 2023-24 में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का ये लगातार दूसरा साल है। इसमें प्रदेश के लगभग 30 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। (Chhattisgarhiya Olympic Update)

सुब्रतो मुखर्जी कप में बस्तर जोन ओवरऑल चैंपियन

इधर, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत जगदलपुर में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। चार दिवसीय इस फुटबाल प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालक और 17 वर्ष बालिका तीन वर्ग में बस्तर जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा किए। दूसरा स्थान सरगुजा जोन और तीसरा स्थान दुर्ग जोन में प्राप्त किए। बस्तर संभाग की टीम इस महीने के अंत में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। (Chhattisgarhiya Olympic Update)

जगदलपुर में 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत टॉउन हाल में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के समापन कार्यक्रम को संबोधित करतेे हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है, जिदंगी में आगे बढ़ना है तो खेलना जरूरी है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी और सचिव 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता जगदलपुर भारती प्रधान द्वारा आयोजन के प्रतिवेदन का वाचन किया गया। कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  राजीव शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधी और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (Chhattisgarhiya Olympic Update)

Related Articles

Back to top button