3 दिसंबर के बाद छत्तीसगढ़ में चलेगा योगी का बुलडोजर: BJP सांसद रवि किशन

Ravi Kishan in Chhattisgarh: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने ग्रोथ किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने ग्रोथ में ब्रेक लगा दिया। पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार किया। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनते ही विकास में तेजी आएगी। बीजेपी की सरकार बनते ही PM आवास के मकान बनाए जाएंगे। ये मोदी की गारंटी है। गरीबों को पांच सौ रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर, चुनाव ड्यूटी में लगे 3 शिक्षकों की मौत 

रवि किशन ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में घोटालों की लंबी लिस्ट है। छत्तीसगढ़ के घोटालों की चर्चा मुंबई में हो रही है। फिल्म मेकर्स छत्तीसगढ़ के घोटालों पर फिल्म बनाने वाले हैं। फिल्म मेकर्स कह रहे हैं कि हमको बहुत सी स्क्रिप्ट मिल गई है। 3 दिसंबर के बाद योगी का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में चलेगा। भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूली जाएगी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही हम प्रत्येक विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए देंगे। (Ravi Kishan in Chhattisgarh)

कांग्रेस के लोगों ने महादेव भगवान को भी नहीं छोड़ा: रवि किशन 

महादेव सट्टा एप के मामले को लेकर रवि किशन ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने महादेव भगवान को भी नहीं छोड़ा। सरकार बनते ही बाबा का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भी चलेगा। रवि ने कहा कि मैंने यहां फिल्मों की शूटिंग की है। मैं मानता हूं कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया होते हैं। CM भूपेश बघेल को PM के नाम से चिढ़ है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बन रही है। कांग्रेस ने जनता के टैक्स के पैसे खाने का काम किया है। 17 तारीख को कई प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने वाली है। ED-IT के दुरुपयोग पर रवि किशन ने कहा कि इसके काम का अपना तरीका है। वो सिस्टम से काम करती है। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई तो होगी ही। (Ravi Kishan in Chhattisgarh)

जनता कांग्रेसी सरकार को उखाड़ने के लिए तैयार: रवि किशन 

BJP सांसद रवि किशन ने दुर्ग शहर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव के पक्ष में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। साथ ही भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने अहिवारा विधानसभा के प्रत्याशी डोबनलाल, वैशाली नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रिकेश सेन और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी ललित के पक्ष में वोट के लिए अपील की और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेसी सरकार को उखाड़ने के लिए तैयार है। (Ravi Kishan in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button