Trending

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने 10 परिवारों की कराई घर वापसी, धर्मांतरण के खिलाफ निकाली यात्रा 

Balodabazar Bajrang Dal: बलौदाबाजार के लवन तहसील में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने 10 धर्मांतरित परिवारों को घर वापसी कराई है। दरअसल, जोर शोर से लगाई जा रही प्रार्थना सभाओं के जरिए भोले भाले छत्तीसगढ़ियों को हिन्दू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर धर्म से विमुख करने का राष्ट्र विरोधी षड़यंत्र किया जा रहा है, जिसके चलते लवन तहसील के ग्राम सरखोर, कोरदा, गंगई, सोल्हा और लवन के युवाओं ने विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी से संपर्क कर गांवों में संगठन की सदस्यता ग्रहण की और गावों में निवासरत सनातनी हिन्दू समाज को जागरूक करने के साथ प्रार्थना सभा में लोगों को ना जाने की सलाह दी और जो ईसाई मिशनरियों के बहकावे में आ गए थे उन्हें समझा भुझाकर फिर उन्हें हिन्दू समाज में वापसी के लिए तैयार किया।

यह भी पढ़ें:- 36वां राष्ट्रीय खेल 2022 : छत्तीसगढ़ की तलवारबाजी टीम ने जीता पदक

इसी के तहत 2अक्टूबर रविवार को ग्राम सरखोर में घर वापसी कार्यक्रम, आतिथ्य स्वागत और सम्बोधन रखा गया और साथ ही सर्व हिन्दू समाज के सहयोग से हिन्दू जागरण यात्रा सरखोर से प्रारम्भ कर सोल्हा, कोरदा होते हुए लवन तहसील तक जाकर राजयपाल के नाम तहसीलदार लवन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सर्व हिन्दू समाज और विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून बनाने एवं उसका सख्ती से पालन करने, धर्मांतरित हो चुके लोगों की सूची तैयार कर उन्हें संवैधानिक सुविधाओं, आरक्षण के लाभ से वंचित करने और छतरीसगढ़ समेत सम्पूर्ण भारत देश में निवासरत बहुसंख्यक आबादी जो की प्रकृति, जीव जंतु, पेड़ पौधे, पशु, मानव यहां तक की सम्पूर्ण ब्रम्हांड में पाए जाने वाले प्रत्येक कण तक को ईश्वर का स्वरूप मानकर पूजा करता है। (Balodabazar Bajrang Dal)

वहीं ऋतुओं और ग्रह नक्षत्रों के वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर अपने तीज त्यौहार उत्सव और मान्यताओं और परम्पराओं को मानता है उनकी जीवन शैली एवं परिवार तथा सामाजिक तानेबाने को झाड़फूंक, जादूटोने, सम्मोहनविद्या से गरीबी मिटाने, इलाज के झूठे भ्रमजाल में फसाकर पुरे परिवार को धर्मान्तरित करने और विधर्मियों द्वारा किए जा रहे सनातन धर्म, मान्यताओं, परम्पराओं और हिन्दू देवीदेवताओं का अपमान हिन्दू समाज नही सहेगा। अतः इस मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार कर धर्मांतरण के विरुद्ध संविधान में सख्त कानून बनाने एवं एक मात्र देश भारत में सुरक्षित बहुसंख्यक हिन्दू समाज की मांग को पूरा करने के लिए सर्व हिन्दू समाज के साथ विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने आवाज बुलंद की। (Balodabazar Bajrang Dal)

ग्राम सरखोर में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतन यादव छत्तीसगढ़ प्रान्त बजरंगदल, विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र महोबिया धर्म प्रचार प्रसार सह प्रमुख,ज्योति शर्मा, विभाग समरसता प्रमुख विहिप सुशील भुषाणिया,जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत पाण्डेय, जिला संयोजक रवि वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी, सह सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, सह समरसता प्रमुख अमित केशरवानी, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप माहेश्वरी, जिला धर्म प्रसार प्रमुख पंकज शुक्ला, जिला सह संयोजक नारायण वैष्णव, विशाल ताम्रकार दुर्ग के द्वारा धर्मांतरित हुए परिवारों का स्वच्छ जल से पैर धुलाकर गंगाजल सेवन कराकर श्रीमद्भागवत गीता एवं श्री राम दरबार गांव की समृद्धि के लिए वृक्ष भेंट कर मंत्रोच्चार से घर वापसी कार्यक्रम कराया गया। (Balodabazar Bajrang Dal)

समाज में वापस लौटे लोगों ने दुबारा कभी अपने धर्म परिवार और समाज को ना छोड़ने और प्रार्थना सभाओं में ना जाने और विधर्मियों से दूर रहने की बात कही |उपरोक्त अवसर पर आए सभी मुख्य, विशेष अतिथियों एवं जिला पदाधिकारियों का प्रखंड, खंड, ग्राम कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों ने स्वागत अभिनंदन किया उसके उपरांत गांव के प्रबुद्ध जनों, वरिष्ठ जनों, जनप्रतिनिधियों का संगठन के पदाधिकारियों ने श्रीफल, हनुमान चालीसा एवं पौधे भेंटकर सम्मानित किया |प्रखंड बलौदाबाजार संयोजक थानेश्वर त्रिवेदी, सरखोर खंड अध्यक्ष राकेश साहू, मंत्री मुकेश पटेल, संयोजक विनय फेंकर, लवन खंड संयोजक विजय साहू, सह संयोजक हरीश जायसवाल, पलारी प्रखंड अध्यक्ष अशोक वर्मा, संयोजक प्रतीक सुहैल शामिल रहे।

लवन नगर संयोजक राहुल घृतलहरे, कोरदा ग्राम अध्यक्ष पीतांबर वर्मा, मंत्री हरेराम वर्मा, संयोजक ख़ुशी राम वर्मा, डमरू ग्राम संयोजक अमित वैष्णव, सह संयोजक पीतांबर निर्मलकर, भरसेला ग्राम संयोजक मोहन निर्मलकर, पलारी नगर संयोजक पारसदीप, गंगई ग्राम अध्यक्ष शिव कुमार कैवर्त्य समेत आसपास गावों के सभी विहिप बजरंगदल कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण महिला, पुरुष, युवा, बच्चे सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने की उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं विशेषकर सरखोर, कोरदा, लवन के कर्मठ, जुझारू पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को इस कार्य में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने के लिए धन्यवाद एवं सभी अतिथियों, ग्रामीणजनों का इस नेक कार्य में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया | (Balodabazar Bajrang Dal)

Related Articles

Back to top button