Chhattisgarh : त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सदज्ञान महायज्ञ व 55वां वार्षिक स्थापना महोत्सव रविवार को संपन्न हुआ

Chhattisgarh : त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सदज्ञान महायज्ञ व 55 वा वार्षिक स्थापना महोत्सव का आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर में दिनांक 28 जनवरी रविवार 2024 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन 26 जनवरी कार्यक्रम के पहले सत्र में क्रांतिकारी विचारक युवा संत अभय साहब जी कबीर पारख निकेतन कहलगांव, जिला भागलपुर (बिहार) ने संत कबीर की वाणियो से कबीर जी के अनुयायियों ने श्रवण पाण किए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ तथा अन्य प्रांतों से आए साधु संतों ने कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अपने विचार रखते हुए कहा कि आज संसार को कबीर जी के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता बताए तथा कबीर के दोहों और सखियों को अपने जीवन में उतारने पर जोर दिए ।

यह भी पढ़े :- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सुकमा की छात्रा उमेश्वरी को बिठाया अपने पास

इसके साथ ही सर्व सुविधायुक्त नव निर्मित भवन तथा विस्तारीकरण का लोकार्पण भी किया गया, जिसमे सर्व समाज के प्रतिनिधि इस अवसर पर पधारे। पूरे दिन स्वास्थ्य परीक्षण के कार्यक्रम में हाईटेक हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश सेन गुप्ता, डा सुमन राव, डा दीपक सिन्हा, डा टी पी देवांगन के अलावा अन्य कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी।

इस अंतिम सत्र में दुर्ग विधान सभा के पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा दुर्ग लोक सभा के सांसद विजय बघेल भी संत महात्माओं से आशीर्वाद लेने पहुंचे। तृतीय व अंतिम सत्र में भजन संध्या आयोजित की गई जिसमे खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के प्रो रोशन साहू, निशा साहू तथा तिलक वर्मा ने कबीर के भजनों की प्रस्तुति से भक्त झूम उठे। (Chhattisgarh )

इस सुअवसर पर विभिन्न स्थानों से साधु व साध्वियों का भी आगमन जिसमे प्रमुख रूप से शुभ स्वरूप साहेब, आनंद साहेब, पूर्णेंद्र साहेब, गुरु प्रसाद साहेब, ओंकार साहेब, शीतल साहेब, हरेंद्र साहेब, लखन साहेब, यतींद्र साहेब, शास्वत साहेब, संतुष्टि साहेब, साध्वी भगवती, साध्वी शील की विशेष उपस्थिति रही।

इसके अलावा इस आश्रम में ध्यान योग शिविर का आयोजन भी किया गया। यह कार्यक्रम निर्मल ज्ञान मंदिर के ट्रस्टी व प्रबंध कार्यकारिणी समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई जिनमे आत्माराम साहू ,डा हीरालाल साहू, डा दीनदयाल साहू, प्रेमा दास, अशोक साहू, भगवती साहू, यदुनंदन पटेल, गौकरण साहू, जयंती साहू, लक्ष्मी साहू, उर्मिला साहू ,राजकुमारी साहू, एम के साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा । (Chhattisgarh )

Related Articles

Back to top button