छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं के ट्विटर ID से हटा ब्लू टिक, जानिए किसका-किसका नाम शामिल

Blue Tick Removed Twitter: ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था। इसमें UP के CM योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, मंत्री टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, कवासी लखमा, सरोज पांडे और कई मंत्री समेत नेताओं के ID से ब्लू टिक हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो जीवन में परिवर्तन लाता है: CM भूपेश बघेल

वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। ट्विटर ने मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया, अनिला भेड़िया, प्रेमसाय सिंह टेकाम, गुरु रूद कुमार के भी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। इसके अलावा BJP के अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर के भी अकाउंट से भी ब्लू टिक वेरिफकेशन हटा दिया गया है। ऐसे नेता जिनके टि्वटर अकाउंट में ब्लू टिक अभी दिखाई दे रहा है, उनकी संख्या बहुत कम है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री जयसिंह अगवाल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के ट्विटर अकाउंट में अब भी ब्लू टिक लगा हुआ है। (Blue Tick Removed Twitter)

बता दें कि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरीफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे और अब सिर्फ उन्हें ही ये सुविधा मिलेगी जो पैसे खर्च कर ट्विटर में ब्लू टिक का मंथली या ईयरली प्लान लेंगे। ऐसे में जिन लोगों ने मंथली प्लान के लिए पैसे खर्च नहीं किए हैं उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 12 अप्रैल को इस बारे में ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि लीगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 4/20 है। (Blue Tick Removed Twitter)

जानकारी के लिए बता दें कि ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट के लिए रिजर्व था। मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद इसे ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस में जोड़ा गया था। भारत में IOS और एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपए प्रति महीने है। वहीं वेब यूजर्स के लिए ये सर्विस का मंथली सब्सक्रिप्शन 650 रुपए का है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ट्विटर कई स्पेशल फीचर्स दे रहा है, जिसमें 4000 कैरेक्टर्स वाले लंबे ट्वीट शामिल है।  (Blue Tick Removed Twitter)

Related Articles

Back to top button