PV Sindhu Win: PV सिंधु ने फिर किया देश का नाम रोशन, सिंगापुर ओपन का जीता खिताब

PV Sindhu Win: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी PV सिंधु ने सिंगापुर में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन की ZY को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी। ये पहली बार है जब सिंधु ने सिंगापुर ओपन का टाइटल जीता है। बता दें कि 27 साल की सिंधु ने साल का तीसरा टूर टाइटल जीता है। इससे पहले हैदराबादी खिलाड़ी ने सैय्यद मोदी और स्विस ओपन जीता था। वे पिछले महीने हुए मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल राउंड से हारकर बाहर हो गई थीं। शुरुआती गेम में पीवी सिंधु पूरी तरह हावी रहीं। उन्होंने इस गेम को 21-9 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। इस गेम में सिर्फ एक बार स्कोर (2-2) बराबरी पर आया। उसके बाद सिंधु ने लगातार बढ़त हासिल की।

वहीं दूसरे गेम में चीनी की वापसी हुई। पहले गेम में मिली हार से बौखलाई चीनी स्टार ने जोरदार वापसी की। उसने इस गेम में सिंधु को आसपास भी नहीं रहने दिया। पूरे कॉन्टेस्ट में वे एकतरफा बढ़त पर नजर आईं। हालांकि सिंधु ने कुछ अंक जरूर हासिल किए, लेकिन वे जीत के लिए काफी नहीं थे। वांग की इस जीत के साथ फाइनल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया। इसके बाद मुकाबला बराबरी का था। तीसरा गेम जो जीतता खिताब उसका। ऐसे में सिंधु ने पहली ही रेलिंग जीतकर बढ़त ली, फिर चीनी प्लेयर को अंक मिला। वांग ने गेम की शुरुआत में जोर लगाया, लेकिन सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की। इस गेम के रोमांच का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसमें 4 बार स्कोर बराबरी पर आया, लेकिन आखिरी में सिंधु ने बढ़त हासिल की और उसे जीत में बदल दिया। बीच में वांग ने वापसी की नाकाम कोशिश की, लेकिन सिंधु ने उन्हें मौका नहीं दिया। (PV Sindhu Win)

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्षों में बढ़ा असंतोष!, संगठन और सरकार पर गंभीर आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि PV सिंधु सिंगापुर ओपन जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी हैं। वे यह ट्रॉफी हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला शटलर भी हैं। उनसे पहले साइना नेहवाल 2010 और साई प्रणीत 2017 में यह टाइटल जीत चुके हैं। वे जापानी खिलाड़ी सीना कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराते हुए इस 500 सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। दूसरी ओर चीनी खिलाड़ी ZY वांग ने विमेन सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में जापान की आया आरोरी को 21-14, 21-14 से हराते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। 32 साल की साइना नेहवाल को जापान की आया अहोरी ने 21-13, 15-21, 22-20 से हराया। साइना नेहवाल निर्णायक गेम के आखिरी 2 पॉइंट गंवाकर बाहर हुईं। वहीं एचएस प्रणय जापान के ही कोदाई नाराओका से 12-21, 21-14, 21-18 से हारकर बाहर होना पड़ा। (PV Sindhu Win)

बता दें कि PV सिंधु बैडमिंटन करियर की शुरुआत 2003 में की थी। 8 साल की सिंधु ने पुलैला गोपीचंद के ऑल इंग्लैंड खिताब से प्रेरित होकर रैकिट उठाया था। आज वे अपने गुरु से भी आगे हैं। सिंधु ने 19 साल के करियर में ओलिंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी दर्जनों उपलब्धियां हासिल की हैं। रियो ओलिंपिक में सिल्वर जीतने के बाद सिंधु को खेल रत्न से नवाजा गया था। बैडमिंटन में योगदान के लिए भारत सरकार पीवी सिंधु को 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाज चुकी है। इतना ही नहीं उन्हें अन्य पद्म पुरस्कार भी मिल चुके हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल एशियन चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके साथ ही उन्होंने इसी साल सयैद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का टाइटल भी अपने नाम किया था। (PV Sindhu Win)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PV सिंधु को पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- मैं बधाई देता हूं अपना पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर। उसने फिर से अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सफलता हासिल की। यह देश के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगा। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने के लिए बधाई। आप हमारे देश के युवा खेल प्रेमियों के लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं। भारत को आप पर गर्व है। मेरी शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button