छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 5 दिसंबर में होगा उपचुनाव, भाजपा और कांग्रेस के बीच वर्चस्व की लड़ाई

Bhanupratappur By Election : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य (Bhanupratappur By Election ) के विधान सभा क्रमांक 80 भानुप्रतापपुर अनुसूचित जन जाति के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। भानुप्रतापपुर विधान सभा की सीट अजजा के लिए आरक्षित है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला कांकेर अंतर्गत भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील हो गई है।

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से, जानें ग्रुप, फॉर्मेट और विश्व कप का पूरा शेड्यूल

Bhanupratappur By Election : चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि विधान सभा क्षेत्र क्रंमाक 80 भानुप्रतापपुर में कार्यक्रम के अनुसार उप निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे। अधिसूचना का प्रकाशन 10 नवम्बर 2022 को, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी 17 नवम्बर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 नवम्बर को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवम्बर को, मतदान की तिथि 5 दिसंबर, मतगणन की तिथी 8 दिसंबर को तय किया गया है। 10 दिसम्बर के पहले निर्वाचन की पुरी प्रक्रिया संपन्न किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी की इस CNG कार की इंडिया में भारी डिमांड, 9 महीनें तक का वेटिंग पीरियड

कैसा है विधानसभा क्षेत्र का हाल

विधान सभा क्षेत्र (Chhattisgarh By Election) में 256 मतदान केन्द्र हैं जिनमें से 17 शहरी एवं 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। 243 पोलिंग स्टेशन है जिसमें से 15 शहरी क्षेत्र एवं 228 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। मतदान केन्द्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1500 रखा गया है। विधान सभा क्षेत्र में नक्सल दृष्टि कोण से 10 अतिसंवेदनशील, 47 संवेदनशील, 24 राजनैतिक संवेदनशील तथा 175 सामान्य मतदान केन्द्र है।

मतदाताओं की पहचान मतदाता फोटो परिचय पत्र एवं आयोग द्वारा मान्य किए गए दस्तावेजों के माध्यम से किया जा सकेगा। कोरोना संक्रमित मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button