FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से, जानें ग्रुप, फॉर्मेट और विश्व कप का पूरा शेड्यूल

FIFA World Cup 2022 : फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की शुरुआत 20 नवंबर से हो रही है। 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे। इनमें से 48 लीग मैच होंगे। यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी, जो तीन से सात दिसंबर के बीच आपस में भिड़ेंगी।

FIFA World Cup 2022 : आठ ग्रुप में बंटी टीम

सभी टीमों को आठ ग्रुप में बांटा गया है और लीग मैच के बाद हर ग्रुप में शुरुआती दो स्थानों पर रहने वाली टीमें टॉप 16 राउंडम इसके बाद आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच होंगे। 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी और टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को होगा।

यह भी पढ़ें : 5G Smartphone : यहां देखें देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की लिस्ट, जानें फोन के सारे फीचर्स

FIFA World Cup 2022 के ग्रुप्स

ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का फॉर्मेट

ग्रुप फेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी। यहां से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे। यानी जीतने वाली टीमें आगे बढ़ती जाएंगी और हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर होती जाएंगी। राउंड ऑफ-16 में आठ मुकाबले होंगे। यहां 16 टीमों में से आठ टीमें मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। क्वार्टर फाइनल में चार मैच होंगे और जीतने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा।

FIFA World Cup 2022 का शेड्यूल

ग्रुप स्टेज के मुकाबले 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेले जाएंगे। पहले दिन एक और इसके बाद दो से लेकर चार मुकाबले रोजाना होंगे। 3 से 6 दिसंबर के बीच राउंड ऑफ-16 के मुकाबले आयोजित होंगे। इसके बाद 9 और 10 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल, 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल, 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मैच और फिर 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। इन सभी मैचों के लिए 5 अलग-अलग वक्त निर्धारित किए गए हैं। रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और शाम 6.30 बजे मैच शुरू होंगे।

कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले

यह सभी मुकाबले कतर के आठ स्टेडियम में खेले जाएंगे। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान 64 मैच आयोजित होंगे। अंतिम-4 तक पहुंचने वाली टीमों को 7-7 मैच खेलना नसीब होगा।

यह भी पढ़ें : क्या दर्शकों को लुभा पाई कटरीना कैफ की फोन भूत, जानें कैसा रहा फैंस का रिएक्शन

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है। ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button