बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कुएं में गिरी कार, 6 लोगों की मौत

Hazaribagh Road Accident: झारखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हजारीबाग के पदमा का है, जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार कुएं मे जा गिरी। ग्रामीणों की मदद से वाहन को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:- ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पुलिस को मिली सफलता, 559 गुमशुदा बच्चों को ढूंढा

ग्रामीणों के मुताबिक डूबे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया। कार में 8 लोग सवार थे, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। सभी के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार और बाइक के बीच टक्कर में रोमी बंगला चौक के पास चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे कुएं में गिर गया। हादसे में एक साल 6 महीने की बच्ची की भी मौत हो गई है। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग जमा हुए और तुरंत कार से लोगों को निकालने की कोशिश की। पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। (Hazaribagh Road Accident)

वहीं कल महाराष्ट्र के धुले में भीषण सड़क हादसा हुआ था। दरअसल, मुंबई-आगरा हाईवे पर ब्रेक फेल होने की वजह से एक कंटेनर कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए होटल में जा घुसा। हादसे में 38 लोग कंटेनर की चपेट में आ गए, जिनमें से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 28 लोग घायल हो गए हैं। हादसा शिरपुर तालुका के पलासनेर गांव में हुआ। वहीं मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। 

जानकारी के मुताबिक धुले में हाईवे किनारे बने होटल में यात्री रुककर खाना खा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रक बेकाबू होकर होटल में जा घुसा। इससे 10 लोगों की जान चली गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। (Hazaribagh Road Accident)

Related Articles

Back to top button