डॉ. रमन सिंह चुने गए विधानसभा अध्यक्ष, विधायकों ने ली शपथ

Assembly Speaker Dr. Raman Singh : डॉ. रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही सभी निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। सीएम विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा ने भूपेश बघेल, विक्रम उसेंडी, धरमजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्चर साहू छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। लैलूंगा से कांग्रेस की विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली है।

बता दें इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय, चरणदास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप और अजय चंद्राकर ने प्रस्ताव रखा। जिसका अरुण साव, भूपेश बघेल, विजय शर्मा, भावना बोहरा और पुन्नुलाल मोहले ने समर्थन किया। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (Assembly Speaker Dr. Raman Singh) को विधानसभा का अध्यक्ष चुना है।

यह भी पढ़े :- Gyanvapi Case Breaking : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका

साथ ही बताते चले कि अध्‍यक्ष पद (Assembly Speaker Dr. Raman Singh) के लिए एक मात्र डॉ. रमन सिंह ने ही नामांकन जमा किया था। विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद आसंदी पर बैठे डॉ. रमन ने पूरे सदन का आभार व्‍यक्‍त किया।

बता दें कि 2018 में मुख्‍यमंत्री की कुर्सी गंवाने के बाद डॉ. रमन को भाजपा का राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष बनाया गया था। विधानसभा अध्‍यक्ष का नामांकन फार्म जमा करने के तुरंत बाद ही डॉ. रमन ने राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्‍तीफ दे दिया। उन्‍होंने उसी दिन अपना इस्‍तीफा पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया था।

Related Articles

Back to top button