Accident : पुल निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा, गर्डर मशीन गिरने से 14 लोगों की मौत, 3 घायल

Maharashtra Accident News : महाराष्ट्र में थाणे के शाहपुर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. थाणे के शाहपुर सरलाम्बे इलाके में समृद्धि महामार्ग के निर्माण कार्य के दौरान ब्रिज से क्रेन यानी गर्डर मशीन नीचे गिर गई, जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. बताया जा रहा है कि 10-15 लोग अब भी अंदर फंसे हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, करीब 200 फीट से क्रेन नीचे गिरी, जिसके बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई. हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ओवरलोड होने के चलते यह हादसा हुआ.

एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं. पुलिस के मुताबिक इस इलाके में समृद्धि महामार्ग (Maharashtra Accident News) के फेस-3 का काम तेजी से किया जा रहा था. पुल के खंभों पर ब्रिज बनाने वाली क्रेन मौजूद थी. ब्रिज के गर्डर को इस क्रेन के माध्‍यम से ऊपर लेजाकर जोड़ा जा रहा था. क्रेन करीब 200 फीट की ऊंचाई पर थी. तभी शाहपुर इलाके में मंगलवार तड़के यह मशीन अचानक नीचे गिर गई. पुल के नीचे बड़ी संख्‍या में मजदूर मौजूद थे, जो इसकी चपेट में आ गए. मशीन के गिरने की असल वजहों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल इसकी चपेट में आए लोगों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अभी भी एक दर्जन से अधिक लोग इसके नीचे फंसे हो सकते हैं.

यह भी पढ़े :- LPG Cylinder Price: आज से 100 रुपये सस्ती हुई रसोई गैस, चेक कर लें लिस्ट

शाहपुर पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 14 लोगों की मृत्‍यु हुई है जबकि तीन अन्‍य घायल हो गए. समृद्धि महामार्ग के निर्माण कार्य के दौरान गर्डर लॉन्चिंग मशीन मशीन शाहपुर इलाके में नीचे गिर गई. मशीन का इस्‍तेमाल फेस-3 के काम के दौरान किया जा रहा था। इस संबंध में लापरवाही की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में ओवरलोड के चलते मशीन के नीचे गिरने की बात सामने आ रही है. पता लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में महामार्ग के निर्माण का ठेका किस कंपनी को दिया गया था और उसका मालिक कौन है. (Maharashtra Accident News)

Related Articles

Back to top button