छत्तीसगढ़ में शुरू होंगे कर्मकांड, ज्योतिष विज्ञान और योगदर्शन में डिप्लोमा कोर्स, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

Certificate and Diploma Courses: धर्म और संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए अब छत्तीसगढ़ में कर्मकांड, ज्योतिष विज्ञान समेत योगदर्शन में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह फैसला छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम की बैठक के दौरान लिया गया। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम और राज्य ओपन स्कूल की साधारण सभा की बैठक ली। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिए गए। राज्य के सभी जिलों में कक्षा 12 तक के शासकीय संस्कृत विद्यामंडलम के स्कूल खोलने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें:- CM साय ने कोरवा आदिवासियों से पूछा जाने का किराया रखे हो ?…फिर अपनी जेब से निकाल कर दिया यात्रा खर्च

अभी तक राज्य में कुल 95 स्कूल हैं, जिनमें से 1 शासकीय, 8 अनुदान प्राप्त और 86 निजी स्कूल है। विभाग की तरफ से नए स्कूल का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों को अनुदान देकर बेहतर ढंग से संचालन के निर्देश दिए। इससे सरकार को नवीन स्कूल बिल्डिंग निर्माण और उसके संचालन के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कक्षा 1 से 4 तक मिलने वाले मानदेय 50 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया है। इसके अलावा कक्षा 5 से 12 तक मिलने वाले मानदेय में भी 50 रुपए की बढ़ोतरी के निर्देश दिए हैं। (Certificate and Diploma Courses)

विभाग की ओर से पुस्तक उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ओपन स्कूल द्वारा उपलब्ध पुस्तकों को आधिकारिक मुद्रक से मुद्रित कराने के निर्देश दिए है। जिससे विभाग को पुस्तकों में करीब 30 प्रतिशत राशि की बचत होगी। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने समाज में कर्मकाण्ड कराने वालों को सही शिक्षा देने के लिए कर्मकांड, ज्योतिष विज्ञान और योगदर्शन में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के शुरू करने के निर्देश दिए, जिसका आगामी सत्र से ही संचालन शुरू हो जाएगा। विद्यामंडलम की परीक्षा संचालन में होने वाली परेशानी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने को कहा है। (Certificate and Diploma Courses)

Related Articles

Back to top button