उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ रुपए’, संत ने किया इनाम का ऐलान

Sanatan Dharma’ Remark Row : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ‘सनातन धर्म’ पर अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना झेल रहे हैं. वहीं, अयोध्या के एक संत परमहंस आचार्य ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्हें एक हाथ में उदयनिधि का पोस्टर और दूसरे हाथ में तलवार पकड़े हुए और द्रमुक मंत्री का प्रतीकात्मक सिर काटते हुए दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें:- मल्लिकार्जुन खरगे ने किया केंद्रीय चुनाव समिति का गठन, डिप्टी CM सिंहदेव भी शामिल

साथ ही उन्होंने पोस्टर में आग भी लगाई है. इसके आलावा उन्होंने नेता का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. अब इस घोषणा पर उदयनिधि ने प्रतिक्रिया दी है.

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उदयनिधि ने कहा, ‘एक स्वामी ने मेरे सिर के लिए 10 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जो कोई भी उदयनिधि का सिर काटेगा उसे 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. क्या वह असली संत हैं या डुप्लिकेट? उन्हें मेरा सिर इतना पसंद क्यों है? आप इतने पैसे कहां से ला रहे हैं? आप मेरे बालों में कंघी करने के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा क्यों कर रहे हैं? अगर आप मुझे 10 रुपये की कंघी दे दें तो मैं यह काम खुद ही कर लूंगा.’ (Sanatan Dharma’ Remark Row)

उदयनिधि अपने बयान पर कायम

हालांकि, उदयनिधि सनातन धर्म पर अपने बयान पर कायम हैं और कहा कि उन्होंने हिंदू समुदाय को निशाना नहीं बनाया है. उन्होंने कहा ‘मैं बार-बार उस मुद्दे पर बात करूंगा जो मैंने शनिवार को कार्यक्रम में बोला था. मैं और भी बोलूंगा. मैंने उस दिन ही कहा था कि मैं उस मुद्दे पर बात करने जा रहा हूं जो कई लोगों को परेशान करने वाला है और वही हुआ है.’ उन्होंने दावा किया, सनातन धर्म का मतलब यह था कि यह स्थायी है और इसे बदला नहीं जा सकता. (Sanatan Dharma’ Remark Row)

उन्होंने आगे कहा ‘यह हमारे लिए नया नहीं है. हम उन लोगों में से नहीं हैं जो इन सभी खतरों से डरते हैं. मैं उस कलाकार का पोता हूं जिसने तमिल के लिए अपना सिर रेल ट्रैक पर रख दिया था.’ बता दें कि उदयनिधि राज्य के प्रतिष्ठित नेताओं में से एक एम करुणानिधि के पोते हैं.

जगदगुरु परमहंस आचार्य ने की थी ये घोषणा

इससे पहले अयोध्या स्थित तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदगुरु परमहंस आचार्य ने सनातन धर्म संबंधी टिप्पणी को लेकर उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की थी. उन्होंने यह घोषणा सोमवार को की थी. परमहंस आचार्य ने कहा था ‘मैं स्टालिन का सिर काटकर मेरे पास लाने वाले को 10 करोड़ रुपये नकद इनाम दूंगा. अगर किसी ने स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं की तो मैं खुद उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढूंगा और मार डालूंगा.

Related Articles

Back to top button