छत्रपति शिवाजी के खिलाफ पोस्ट पर भड़की हिंसा, 2 लोगों की मौत, 8 घायल

Violence in Satara District: महाराष्ट्र के सातारा जिले में छत्रपति शिवाजी के खिलाफ पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई। दरअसल, खटाव तहसील में एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर पथराव किया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 सितंबर को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ पोस्ट की थी। इसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल था। पुलिस ने बताया कि पुणे से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित पुसेसावाली गांव से हिंसा शुरू हुई थी। दो समुदाय के लोगों ने कई दुकानों और घरों में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें:- इस राज्य में बारिश ने बरपाया कहर, 24 घंटे के अंदर 19 लोगों की मौत

हालात काबू करने के लिए इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने गांव में पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्होंने सड़क किनारे खड़े वाहनों में भी आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सातारा के SP समीर शेख पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद हालात नियंत्रित हुए। पुलिस ने बताया कि पोस्ट करने वाले शख्स को हिरासत में लिया गया है। (Violence in Satara District)

वहीं सातारा के सांसद श्रीनिवास पाटिल ने सरकार से हालात को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने को कहा है। पाटिल ने कहा कि यहां जो कुछ हुआ, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी अपील है कि सभी लोग शांति बनाए रखें। सातारा के कलेक्टर ने भी अपील की कि लोग सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट ना करें, जिससे तनाव पैदा हो। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें और इलाके में शांति बनाए रखें। इससे पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर में जुलूस के दौरान 2 गुटों में पथराव हो गया था। पुलिस के मुताबिक शेवगांव इलाके में संभाजी जयंती के दौरान जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में लोगों ने धर्म स्थल के पास गुजरते वक्त नारेबाजी की थी। इसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया था। (Violence in Satara District)

Related Articles

Back to top button