वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, सरकार ने जांच के बाद दी अनुमति

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आने के लिए तैयार हो गई है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने की अनुमति दे दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि स्पोर्ट्स को पॉलिटिक्स से हमेशा दूर रखना चाहिए। पाकिस्तान इसीलिए अपनी टीम को 2023 के ICC वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने के लिए तैयार है। बता दें कि भारत में वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से खेला जाएगा। पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से होगा। जबकि भारत के साथ 14 अक्टूबर को होगा। 

यह भी पढ़ें:- ज्ञानवापी में ASI के चौथे दिन का सर्वे पूरा, गुंबद में मिली कई डिजाइन, मंदिर शैली के आले भी मिले

पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम भारत भेजने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के राजनीतिक विवादों को इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच नहीं लाना चाहिए। भारतीय टीम भले ही एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकती है, लेकिन पाकिस्तान अपनी टीम के साथ ऐसा नहीं करेगा। पाकिस्तान को अब भी अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा की चिंता है। हमने ICC और BCCI को इस बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सिक्योरिटी और सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा। (Pakistan Cricket Team)

बता दें कि पाकिस्तान सरकार और क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने बीते दिनों ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से लिखित में सिक्योरिटी का आश्वासन मांगा था। PCB ने ICC से कहा था कि हम टीम को भारत भेज देंगे, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए हमें ICC से लिखित में आश्वासन चाहिए। इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। 5 अक्टूबर को ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। पाकिस्तान का दूसरा मैच श्रीलंका से होगा। दोनों ही मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 वर्ल्ड कप मैच सुरक्षा कारणों से री-शेड्यूल हो सकते हैं। (Pakistan Cricket Team)

दरअसल, भारत के साथ उसका मुकाबला 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन अब ये 14 अक्टूबर को होगा। इस कारण श्रीलंका के खिलाफ टीम का मुकाबला 12 की बजाय 10 अक्टूबर को शिफ्ट होगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में टीम का मुकाबला 12 नवंबर की जगह 11 नवंबर को होगा। BCCI और ICC जल्द ही टूर्नामेंट का अपडेटेड शेड्यूल जारी करेंगे। इधर, पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने दो लीग मैच की जगह बदलवाना चाहता था, लेकिन ICC और BCCI ने उसकी ये मांग खारिज कर दी है। मांग खारिज करने का आधार यह है कि पाकिस्तान ने यह नहीं बताया था कि वह वेन्यू क्यों बदलवाना चाहता है। (Pakistan Cricket Team)

Related Articles

Back to top button