Trending

Balodabazar Transfer News: 4 डिप्टी कलेक्टरों का ट्रांसफर, अनुपम तिवारी होंगे बलौदाबाजार के नए संयुक्त कलेक्टर

Balodabazar Transfer News: बलौदाबाजार में 4 डिप्टी कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है। इसके तहत अनुपम तिवारी को बलौदाबाजार का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है। वहीं भूपेंद्र अग्रवाल को कसडोल का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है। जबकि TR माहेश्वरी डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय बलौदाबाजार (Balodabazar Transfer News) पदस्थ किया गया है। आशीष कर्मा अनुविभागीय अधिकारी को शिमगा में नियुक्त किया गया है। इसे लेकर कलेक्टर डोमन सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

Balodabazar Transfer List

बता दें कि 23 मई को छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 56 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर दो अलग-अलग आदेश जारी किए थे, जिसमें इन अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी गई था। ट्रांसफर आदेश में नगर निगमों के आयुक्त, जन पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिलों के संयुक्त अपर और डिप्टी कलेक्टर रैंक के अफसरों का नाम शामिल था।

यह भी पढ़ें:- UPSC Exam पास कर खुश थी लड़की, सच्चाई कुछ और ही थी; सच खुला तो झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

जारी आदेश के मुताबिक 2013 बैच के अफसर प्रेम कुमार पटेल को जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त पद से हटाकर नवा रायपुर विकास प्राधिकरण का महाप्रबंधक बनाया गया है। जगदलपुर में उनकी जगह दिनेश कुमार नाग को आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। 2014 बैच के नाग अभी तक बस्तर जिले में संयुक्त कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

वहीं धमतरी नगर निगम से 2015 बैच के मनीष मिश्रा का तबादला रायगढ़ में संयुक्त कलेक्टर के पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह पर 2015 बैच के ही विनय कुमार पोयाम को रायगढ़ नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। पोयाम अभी तक दुर्ग जिले में संयुक्त कलेक्टर थे।

इससे पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर और पोस्टिंग आदेश जारी किया था। इसमें सिविल जजों का तबादला करने के साथ ही नई पदस्थापना भी की गई थी। इसके साथ ही कई जेएमएफसी (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) का स्थानांतरण कर राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर में डिप्टी डायरेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी की अलग से पदस्थापना आदेश जारी किया था। छत्तीसगढ़ में 127 सिविल जजों का ट्रांसफर हुआ था। हाईकोर्ट ने 100 से अधिक सिविल जज वर्ग दो का भी तबादला आदेश जारी किया था।

Balodabazar Transfer News

Related Articles

Back to top button