प्रधानमंत्री मोदी इतने अहंकारी है कि उन्हें कोई कुछ कह नहीं सकता: प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi in Gujarat: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गुजरात के वलसाड में ‘न्याय संकल्प सभा’ को संबोधित किया। साथ ही कहा कि आप इस महान देश की जनता हैं। आपने खून-पसीने से इस देश की धरती को सींचा है। स्वतंत्रता आंदोलन में जनता आगे आकर देश के लिए लड़ी, लेकिन आज देश में जनता के सामने कई सारी परिस्थितियां हैं। आपके अपने जीवन के कई संघर्ष और परिस्थितियां हैं। महंगाई, बेरोजगारी के दौर में लोग आप सुबह से शाम तक कई मुश्किलों का सामना करते हैं। BJP के कई नेता कह रहे हैं कि हम संविधान बदलना चाहते हैं, लेकिन मोदी जी कहते हैं ऐसी कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें:- BJP Candidate Ujjwal Nikam : वकील उज्जवल निकम को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार, इन्हीं ने कसाब को फांसी दिलाई

उन्होंने कहा कि अगर पिछले 10 सालों का इतिहास देखें तो मोदी जी अपने नेताओं से जो भी बुलवाते हैं, सत्ता में आने के बाद वही करते हैं। जिस संविधान ने आपको अधिकार दिया, उसे ये बदलना चाह रहे हैं ताकि जनता को दुर्बल बना सकें। 10 सालों में BJP सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे हमारे देश के लोकतंत्र, संविधान और अधिकारों को मजबूती मिली हो। जब कांग्रेस की सरकार थी तो मीडिया हर रोज सवाल पूछती थी। तब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की, लेकिन आज पूरी मीडिया बिकी हुई है। मीडिया को बड़े-बड़े अरबपति चला रहे हैं, जिसमें आपको सच्चाई नहीं दिखती। (Priyanka Gandhi in Gujarat)

प्रियंका गांधी ने कहा कि आपको टीवी पर सब सुंदर और चमकीला दिखता है, लेकिन हकीकत यह है कि महंगाई, बेरोजगारी के कारण लोगों की हालत खराब है। आदिवासी समाज पर लगातार अत्याचार हो रहा है, कोई आपकी बात नहीं सुनता। ये देश का पहला प्रधानमंत्री होगा जो इतना झूठ बोलता है। मोदी जी से अब जनता पूछ रही है कि आपने क्या किया तो बहकी-बहकी बातें बोलते हैं। हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं और खुद को विश्व के सबसे बड़े नेता बताते हैं। अगर इतने बड़े नेता आपको घर, पानी, रोजगार नहीं दिलवा सकते तो ये जनता से माफी मांगे। क्या प्रधानमंत्री की जनता के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं होती? (Priyanka Gandhi in Gujarat)

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि देश में पिछले 10 साल से हो रहे अन्याय और अत्याचार ने लोगों का जीवन बेहद मुश्किल बना दिया है। हर जगह एक अंकल जी ऐसे होते हैं, जो दरबार लगाकर सबको ज्ञान देते रहते हैं। ऐसे ही अंकल जी किसी दिन कहने लगें कि सावधान हो जाओ.. कांग्रेस सरकार आएगी तो आपके गहने-मंगलसूत्र चुरा लेगी और किसी और को दे देगी। तो ये सब सुनकर आप क्या करते.. हंसते न ! आज देश के प्रधानमंत्री अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर आपसे ऐसी बकवास बातें कर रहे हैं। मैंने देश के कई प्रधानमंत्री देखे। (Priyanka Gandhi in Gujarat)

प्रियंका ने कहा कि इंदिरा जी देश के लिए शहीद हो गईं। राजीव जी को मैं टुकड़ों में घर लाई, वे देश के लिए शहीद हो गए। मनमोहन सिंह जी इस देश में क्रांति लेकर लाए। विपक्ष में अटल बिहारी बाजपेयी जी भी थे, जो एक सभ्य व्यक्ति थे, लेकिन मैं दावे से कह सकती हूं कि ये देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं। जब मोदी जी चुनाव प्रचार के लिए आते थे, तो ऐसा दिखाया जाता था कि मानो यह सुपरमैन हों। लेकिन अब ये ‘महंगाई मैन’ बन गए हैं। BJP के नेता कहते हैं कि मोदी जी बहुत ताकतवर हैं, चाहें तो चुटकी भर में युद्ध रुकवा सकते हैं। मोदी जी ने बेरोजगारी और महंगाई क्यों नहीं कम की। दरअसल, इन्हें पता ही नहीं कि जनता के क्या संघर्ष हैं? (Priyanka Gandhi in Gujarat)

Related Articles

Back to top button