‘हमारे पास बम है… TV स्टूडियो में घुसे नकाबपोश बंदूकधारी, LIVE के बीच यूं मचाया तांडव, देश लगी ‘इमरजेंसी’

Ecuador News : इक्वाडोर से एक बेहद सनसनीखेज वाला वीडियो सामने आया है, जहां कुछ बंदूकधारी एक टीवी स्टूडियो में घुस गए. इन नकाबपोश बंदूकधारियों ने वहां मौजूद लोगों और सुरक्षा बलों को मारने की धमकी दी.

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुआयाकिल में टीसी टेलीविजन नेटवर्क के सेट में चेहरा ढके हुए कुछ लोग घुस गए और जोर से आवाज लगाई कि उनके पास बम हैं. इस दौरान लाइव टीवी पर ही गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं.

इक्वाडोर (Ecuador News) के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने मंगलवार को देश के शक्तिशाली आपराधिक समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान का आदेश दिया था, जिसके बाद यह घटना सामने आई है.

यह भी पढ़े :- उद्धव ठाकरे को लगेगा झटका या शिंदे की बढ़ेगी मुश्किल, महाराष्ट्र की राजनीति में क्या होगा? फैसला आज

देश के सबसे ताकतवर गैंग लीडर में से एक एडोल्फो मैसियास विलमर के जेल से भागने के बाद नोबोआ सरकार ने देश में आपातकाल 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है. फिटो के नाम से कुख्यात यह ताकतवर गैंग लीडर देश की सबसे ज्यादा सुरक्षा वाली जेल से भागा है. (Ecuador News)

इक्वाडोर में 7 पुलिसकर्मी का अपहरण
मैनरिक ने टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मैं अभी भी सदमे में हूं. सब कुछ खत्म हो गया है. मैं बस इतना जानता हूं कि अब इस देश को छोड़कर बहुत दूर जाने का समय आ गया है. इसके अलावा इक्वाडोर के जेल से एक बेहद खतरनाक ड्रग माफिया जोस एडोल्फो मैकियास (जिसे फिटो के नाम से भी जाना जाता है) भाग गया.

Related Articles

Back to top button