प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने खरीदा प्लॉट, जानें कीमत

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के लेजंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आलीशान घर बनवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अभिनंदर लोढ़ा से सेवन स्टार टाउनशिप द सरयू में प्लॉट खरीदा है।

अभिनंदन मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के चेयरमैन हैं। यह जगह कितनी बड़ी और कितने की है, इस पर HoABL की तरफ से कोई कमेंट नहीं मिल सका। हालांकि सोर्सेज का कहना है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वहां 10,000 स्क्वैयर फीट का घर बनवाना चाहते हैं जिसकी कीमत 14.5 करोड़ होगी।

यह भी पढ़े :- Indigo Airline : फ्लाइट में देरी हुई तो यात्री ने पायलट को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। उसी दिन द सरयू एन्क्लेव का लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि यह 51 एकड़ में फैला है। इस प्रोजेक्ट में इनवेस्टमेंट पर अमिताभ बच्चन ने मीडिया से कहा था, मैं द हाउस ऑफ अभिनिंद लोढ़ा के साथ अयोध्या में द सरयू में घर बनाने के लिए उत्साहित हूं। इस शहर की मेरे दिल में खास जगह है। (Amitabh Bachchan)

अयोध्या के अध्यात्म और संस्कृति ने एक इमोशनल रिश्ता बनाया है जो कि भौगोलिक सीमाओं से परे है। बिग बी ने कहा कि अयोध्या में परंपरा और मॉडर्निटी एक साथ बसती है। अमिताभ बच्चन बोले, मैं इस ग्लोबल स्पिरिचुअल कैपिटल में अपना घर बनाने के लिए बेकरार हूं।

लगातार बढ़ रहे रियल एस्टेट के दाम

2019 के बाद से अयोध्या में बड़े पैमाने पर इंफ्रस्ट्रक्चर पर काम हो रहा है. जब सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद वाली जगह का मालिकाना हक हिंदुओं को दिया. उसके बाद से शहर के भीतर और इसके बाहरी इलाके लखनऊ और गोरखपुर में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. जानकारी के अनुसार अयोध्या में ही रियल एस्टेट की कीमतों में 50 फीसदी से ज्यादा इजाफा हो गया है. साथ टाटा ग्रुप के अलावा और भी बड़े ग्रुप अयोध्या में निवेश कर रहे हैं. जिसके तहत शहर में होटल्स से लेकर बाकी सुविधाएं देंगे.

Related Articles

Back to top button