साव ने कहा- बैज ने कांग्रेसियों को दिया छत्तीसगढ़ को लूटने का आदेश, CM बोले- BJP प्रदेश में नेतृत्वहीन

Sao And CM Bhupesh: छत्तीसगढ़ में BJP और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। इस बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से विभिन्न मुद्दों को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नए अध्यक्ष दीपक बैज को लेकर तंज कसा है। पदभार के बाद बैज ने कांग्रेसियों से कहा कि हमें 18-18 घंटे काम करना है। इस पर साव ने कहा कि पौने पांच साल कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम किया है। अब मुझे लगता है कि वे वही कह रहे होंगे कि कांग्रेस के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की जनता को 18 घंटा लूटेंगे।

यह भी पढ़ें:- ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौके पर ही मौत

अरुण साव ने कहा कि BJP ने किसानों की बेहतरी के लिए हमेशा कार्य किया है और आगे भी लगातार काम करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार भी लगातार योजना बनाकर कार्य कर रही है। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2023 में बनेगी। तब और अच्छे से किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। विधानसभा में आरोप पत्र प्रस्तुत करने की बात को लेकर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का अंतिम सत्र 18 जुलाई से होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। यह गूंगी बहरी सरकार कोई काम नहीं कर रही है और ना ही जनता की बात सुन रही है। इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, ताकि विधानसभा सत्र के दौरान जनता के मुद्दों को भाजपा विधायक दल सदन में सजगता से उठा सके। (Sao And CM Bhupesh)

इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री के चेहरे पर कई राज्यों में चुनाव लड़ा, जहां उन्हें मात भी मिली है। अभी ताजातरीन कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश को ही देख सकते हैं। स्थानीय मुद्दें अलग होते हैं और राष्ट्रीय मुद्दें अलग होते हैं। भाजपा छत्तीसगढ़ में नेतृत्वहीन भी है और मुद्दाविहीन भी। बता दें कि CM भूपेश बघेल हमेशा से ही सभी वर्गों के लिए काम करने की बात करते रहे हैं। साथ ही कई मौकों पर छत्तीसगढ़ में सरकार रिपीट करने की बात भी कही है। अब देखना होगा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बार बदलाव करने वाली है या फिर से CM भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री चुनने वाली है। (Sao And CM Bhupesh)

Related Articles

Back to top button