Amitabh Jain Ki Meeting: अनुदान राशि का जनहित में उपयोग करें स्थानीय निकाय: मुख्य सचिव

Amitabh Jain Ki Meeting: मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि का उपयोग जनहित के कार्याें करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव जैन महानदी मंत्रालय भवन में स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त होने वाले अनुदान की निगरानी एवं समीक्षा के लिए गठित उच्च स्तरीय निगरानी समिति को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त अनुदान की राशि लोगों की विविध आवश्यकताओं के कार्यों पर व्यय करना सुनिश्चित करें। (Amitabh Jain Ki Meeting)

यह भी पढ़ें:- CM Bhupesh PM Modi: ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर@2047’ समारोह में शामिल हुए CM, PM भी रहे मौजूद

बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी. ने बताया कि केन्द्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदान से नगरीय प्रशासन विभाग को नगरीय निकायों में लगभग 1544 कार्य स्वीकृत किए गए है जिसमें से 1385 कार्य प्रगतिरत है और 159 पूर्ण कर लिए गए है। (Amitabh Jain Ki Meeting)

यह भी पढ़ें:- Santulit Khanpan: कई बीमारियों से बचाता है संयमित दिनचर्या और संतुलित खानपान 

इसी तरह से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव  प्रसन्ना आर ने बताया कि प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों के अंतर्गत करीब 5 लाख 14 हजार 176 विभिन्न कार्यों को स्वीकृति दी गई है, इसमें करीब एक लाख 47 हजार 376 कार्य प्रारंभ किए गए है। मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक में सचिव कृषि डॉ. कमलप्रीत सिंह, नोडल अधिकारी नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी,  संचालक नगरीय प्रशासन अयाज तम्बोली सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। (Amitabh Jain Ki Meeting)

महासमुंद मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता  

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। राज्य सरकार की पहल पर प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज में पिछले साल जहां कांकेर काे एनएमसी (National Medical Commission) से मान्यता मिली थी, वहीं इस बार महासमुंद काे भी मान्यता मिल गई।

नए मेडिकल कॉलेज खाेलने की मंजूरी

प्रदेश में दाे साल पहले कांकेर, महासमुंद व काेरबा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खाेलने की मंजूरी मिली थी। इसके बाद तीनाें ही जिलाें में मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू हुई। पिछले साल एनएमसी के निरीक्षण के बाद कांकेर काे मान्यता मिली थी। इस बार मान्यता की दाैड़ में महासमुंद और काेरबा मेडिकल कॉलेज थे। करीब 2 महीने पहले एनएमसी ने दाेनाें कॉलेज का एक ही दिन वर्चुअल निरीक्षण किया था। उसके बाद से फाइनल रिपाेर्ट का इंतजार चल रहा था। शुक्रवार काे एनएमसी ने एक रिपाेर्ट जारी की, जिसमें महासमुंद मेडिकल कॉलेज काे शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 100 सीट के चिकित्सकीय शिक्षा के लिए मान्यता प्रदान कर दी गई है। प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी होने से मेडिकल की शिक्षा के साथ ही मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button